9 Flashcards
Sharma ji will phone you
शर्मा जी तुमको फ़ोन करेंगे।
I’ll come to Varanasi sometime
मैं कभी वाराणसी आऊँगा।
Mother won’t buy alcohol
माँ शराब नहीं ख़रीदेंगी।
She won’t take more than this
वह इससे ज़्यादा नहीं लेगी।
Pratap won’t pay attention!
प्रताप तो ध्यान नहीं देगा!
Pandit ji will sing a song
पंडित जी गाना गाएँगे।
Pratap will be returning to Delhi by next week
प्रताप अगले हफ़्ते तक दिल्ली लौट रहा होगा।
Arun’s book will be coming out in a few days
अरुण की किताब थोड़े दिनों में निकल रही होगी।
Kamala will be preparing food this evening
आज शाम को कमला खाना तैयार कर रही होगी।
That man will/must be our neighbour
वह आदमी हमारा पड़ोसी होगा।
The kids will/must be sleeping
बच्चे सो रहे होंगे।
The others will/must be on their way just now
दूसरे लोग अभी आ रहे होंगे।
Presumably you understand Urdu?
आप उर्दू समझते होंगे?
Sharmaji will/must know Sanskrit
शर्माजी संस्कृत जानते होंगे।
They will/must be making arrangements for a car
वे गाड़ी का इंतज़ाम कर रहे होंगे।
I shall speak Hindi only
में हिन्दी ही बोलूँगा।
We have only one house
हमारा एक ही मकान है।
I’ll come on Monday itself
में सोमवार को ही आऊँगी।
I’ll come on Monday myself
में ही सोमवार को आऊँगी।
मुझ + ही
मुझी
तुझ + ही
तुझी
यह + ही
यही
वह + ही
वही
इस + ही
इसी
उस + ही
उसी
हम + ही
हमीं
तुम + ही
तुम्हीं
इन + ही
इन्हीं
उन + ही
उन्हीं