10 - Übungen/HA Flashcards
Should I go with you, or should I stay right here at home?
क्या मैं भी तुम्हारे साथ जाऊँ, या यहीं घर पर रहूँ?
If the weather isn’t bad, they may reach the village by evening
अगर मौसम ख़राब न हो तो शायद वे लोग शाम तक गाँव पहुँचें।
It’s right that he should vacate the house before you come
उचित है कि वह तुम्हारे आने से पहले घर को ख़ाली करे।
It’s not necessary for us to take anyone’s advice or listen to what anyone says
ज़रूरी नहीं है कि हम किसी की सलाह लें या किसी की बात सुनें।
Tell him he should reply by tonight and not forget his responsibility
उससे कहो कि वह आज रात तक जवाब दे और अपनी ज़िम्मेदारी न भूले।
You are requested to pay for the treatment straightaway
आपसे निवेदन है कि आप इलाज के पैसे अभी दें।
I want you to go home right now
मैं चाहता हूँ कि आप अभी घर जाएँ।
I want you to answer immediately
मैं चाहता हूँ कि आप तुरंत जवाब दें।
I want you to keep quiet
मैं चाहता हूँ कि तुम चुप रहो।
I don’t want you to hit the cow
मैं चाहता हूँ कि तुम गाय को न मारो।
I don’t want you to sit on the stairs
मैं चाहता हूँ कि तुम सीढ़ियों पर न बैठो।
I want you to hold my hand
मैं चाहता हूँ कि तू मेरा हाथ पकड़े।
I want you to teach today’s Sanskrit class
मैं चाहता हूँ कि आप आज की संस्कृत की क्लास पढ़ाएँ।
If you’re free, just cast a glance over these papers
अगर आप ख़ाली हों तो ज़रा इन काग़ज़ों पर नज़र डालिए।
If not inconvenient, certainly come with us
यदि आपको असुविधा न हो तो अवश्य हमारे साथ चलें।
If you want to meet them, come here by 8 o’clock
अगर तुम उनसे मिलना चाहती हो तो ८ बजे तक यहाँ आओ।
If this work is really very hard, ask someone to help you
यदि यह काम सचमुच बहुत ही कठिन हो तो आप किसी से कहें कि वह आपकी मदद करे।
If the police will come, tell us quickly
अगर पुलिस आएगी तो हमें जल्दी ही बताना।
If you’re worried about this, take advice from some friend
अगर आप इसके बारे में परेशान हों तो किसी दोस्त की सलाह लें।
If you take a photo he’ll certainly be angry with you
अगर तुम फ़ोटो खींचो तो वह तुम पर ज़रूर गुस्से होगा।
If your health isn’t good you shouldn’t go to India just now
अगर आपकी तबियत ठीक नहीं है तो आप अभी भारत न जाएँ।
It’ll be very bad if you don’t accept what I say
अगर तू मेरी बात नहीं मानती तो बहुत बुरा होगा।
I’ll come with you too if I’m free
अगर मुझे फ़ुरसत हो तो मैं भी तुम्हारे साथ जाऊँगा।
Kamala wants Prakash to do some shopping for tonight’s dinner
कमला चाहती है कि आज रात के डिनर के लिए प्रकाश कुछ दुकानदारी करे।
Nobody knows why everything at the nearby shop is so expensive
किसी को नहीं मालूम है कि पासवाली दूकान में हर चीज़ इतनी महँगी क्यों है।
It’s possible that Pratap may return from Nepal by tonight
संभव है कि प्रताप आज रात तक नेपाल में लौटे।