10 Flashcards
May/should I say something?
मैं कुछ बोलूँ?
May/should we go too?
हम भी चलें?
You should/please stay right here
आप यहीं रहें।
Please take your shoes off here
अपने जूते यहाँ उतारें / उतारिए।
Please write your address here
अपना पता यहाँ लिखें / लिखिए।
Don’t take photos inside the temple
मंदिर के अंदर फ़ोटो न खींचो।
You are requested to remain seated
आप से निवेदन है कि आप बैठे रहें।
I hoped he/she might write a letter
मुझे आशा थी कि वह पत्र लिखे।
We hope the treatment won’t be long
हमें उम्मीद है कि इलाज लंबा न हो।
Tell Chotu to bring tea
छोटू से कहो कि वह चाय लाए।
It’s possible that the train may arrive late
संभव है कि ट्रेन देर से पहुँचे।
It’s impossible that they would make such a mistake
असंभव है कि वे ऐसी भूल करें।
It’s vital that you return by tomorrow evening
बहुत ज़रूरी है कि तुम कल रात तक लौटो।
I was confident that he would write a letter
मुझे विश्वास था कि वह पत्र लिखेगा।
We are sure that the treatment won’t be long
हमें यक़ीन है कि इलाज लंबा नहीं होगा।
Raj will/must be sleeping
राज सो रहा होगा।
Raj may be sleeping
राज सो रहा हो।
Usha will/must be living here
उषा यहाँ रहती होगी।
Usha may be living in Varanasi
उषा वाराणसी में रहती हो।
Father wants to go home
पिताजी घर जाना चाहते हैं।
I want to learn Urdu too
मैं उर्दू भी सीखना चाहता हूँ।
Urvashi doesn’t want to meet me
उर्वशी मुझसे मिलना नहीं चाहती।
Father wants me to go home
पिताजी चाहते हैं कि मैं घर जाऊँ।
Urvashi wants me to keep away
उर्वशी चाहती है कि मैं दूर रहूँ।
Everyone is very fond of you
सब लोग तुम्हें बहुत चाहते हैं।
Majnu loved Laila very much
मजनूँ लैला को बहुत चाहता था।
If it rains, we will stay inside (neutral forecast)
अगर पानी पड़ता है तो हम अंदर रहेंगे।
If it rains, we’ll stay inside (rain likely)
अगर पानी पड़ेगा तो हम अंदर रहेंगे।
Should it rain, we’ll stay inside (rain less likely)
अगर पानी पड़े तो हम अंदर रहेंगे।
If you wish to go, go now
यदि जाना चाहते हो तो अभी जाओ।
If you’re free, come with me
अगर तू ख़ाली हो तो मेरे साथ चल।
Wake her if she’s sleeping
अगर वह सो रही हो तो उसे जगाना।
If Ram is coming, I will come too
अगर राम आ रहा है तो मैं भी आऊँगा।
Grandma says, if it rains, don’t go out
दादी कहती हैं, (अगर) पानी पड़े तो बाहर मत जाना।
Don’t displease the policeman
पुलिसवाले को नाराज़ मत करना।
Some rich folk are very mean
कुछ पैसेवाले तो बड़े कंजूस होते हैं।
Hindi speakers are proud of their language
हिन्दीवालों को अपनी भाषा पर गर्व है।
I like the middle picture
मुझे बीचवाली तस्वीर पसंद है।
Everything is in God’s hand(s)
सब कुछ ऊपरवाले के हाथ में है।
Which car is ours? This one
कौनसी गाड़ी हमारी है? यह-वाली।
Cigarette smokers, sit outside!
सिग्रेट पीनेवालो, बाहर बैठो!
I hate children who tell lies!
मुझे झूठ बोलनेवाले बच्चों से नफ़रत है!
Where are you from?
आप कहाँ के रहनेवाले हैं?
The shop is about to close
दूकान बंद होनेवाली है।
We were just about to phone
हम अभी फ़ोन करनेवाले थे।
She was just about to go
वह अभी जानेवाली थी।