16 - Übungen/HA Flashcards
We’ve been told that we’ll have to wait for the other passengers
हमें बताया गया है कि हमें दूसरे यात्रियों का इंतज़ार करना पड़ेगा।
The luggage has been loaded on the train but nobody has made any arrangements for our food
सामान तो ट्रेन पर लाद दिया गया है मगर हमारे खाने का इंतज़ाम किसी ने नहीं किया है।
It seems that some passenger has passed away
मालूम होता है कि किसी यात्री का देहान्त हो गया है।
Please follow those other passengers; we’ll look after your children
कृपया उन दूसरे यात्रियों का पीछा करें; आपके बच्चों की बेखभाल हम लोग करेंगे।
I tried to phone a friend but the phone wasn’t working
मैंने एक दोस्त को फ़ोन करने की कोशिश की लेकिन फ़ोन काम नहीं कर रहा था।
They can’t use the computer today because there’s no electricity
आज वे कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि बिजली नहीं है।
Don’t blame the people who work here, it’s not their fault
जो लोग यहाँ नौकरी करते हैं , उनकी निंदा न करना, कसूर उनका तो नहीं है।
I married the man I met at the station
जिस आदमी से मेरी मुलाक़ात स्टेशन पर हुई, उसी से मैंने शादी कर ली।
Where I was born, various kinds of wild animals used to roam in the olden days
जहाँ मैं पैदा हुआ, वहाँ पुराने ज़माने में तरह तरह के जंगली जानवर घूमा करते थे।
Buildings should not have been put up where wild animals live
जहाँ जंगली जानवर रहते हैं वहाँ इमारतें नहीं बनाई जानी चाहिए थीं।
You can sit wherever you like
जहाँ भी तुम बैठना चाहते हो, बैठ सकते हो।
My wedding took place in the very village where my grandmother lived in her childhood
जिस गाँव में नानी जी बचपन में रहती थीं मेरी शादी वहीं हुई थी।
In the old area of the village where Gandhi ji used to stay, electricity isn’t used
गाँव के पुराने इलाक़े में जहाँ गाँधी जी रहा करते थे वहाँ बिजली का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
By the time my neighbors got home their father had already passed away
जब तक मेरे पड़ोसी घर पहुँचे तब तक उनके पिता का देहान्त हो चुका था।
Which different places did you visit in India and what various things did you see?
भारत में तुम कहाँ कहाँ घूमे और क्या क्या देखा?