16 Flashcards
Chotu has to fix his bike
छोटू को अपनी साइकिल ठीक करनी है।
The shopkeeper isn’t about to lower the price
दुकानदार दाम को कम करनेवाला नहीं है।
The programme began/will begin at 5 o’clock
कार्यक्रम ५ बजे शुरू हुआ / होगा।
Right now I’ve got to arrange an important meeting
अभी मुझे एक ज़रूरी मीटिंग इंतज़ाम करना है।
I have to wait for a bus
मुझे बस का इंतज़ार करना है।
Rupees are used in order to buy or sell something in India
भारत में कोई चीज़ खरीदने बेचने के लिए ‘रुपये’ का इस्तेमाल होता है।
A constable starts chasing a thief
एक सिपाही चोर का पीछा करना शुरू करता है।
To look for love
प्यार की तलाश करना।
To look after oneself
ख़ुद की देखभाल करना।
How many times did I blame and spoke ill of the others?
मैं कितनी बार दूसरों की निंदा करता हूँ या उनके बारे में बुरा बोलता हूँ?
The person who praises the others would be a good person himself
जो इंसान दूसरों की तारीफ़ करता है, वह ख़ुद एक अच्छा इंसान होता हैं।
A new house will be sought
नए घर की तलाश की जाएगी।
(We’d) better wait for the police
पुलिस का इंतज़ार किया जाए।
Ram looked after the children
राम ने बच्चों की देखभाल की।
Uma used a computer
उमा ने कंप्यूटर का इस्तेमाल किया।
I waited for the next train
मैंने दूसरी ट्रेन का इंतज़ार किया।
I tried to telephone
मैंने फ़ोन करने की कोशिश की।
Try to come on time
समय पर आने की कोशिश करो।
They tried to come in
उनहोंने अन्दर आने की कोशिश की।
Let’s look for some new house
कोई नया घर तलाश करें।
I went on searching for you for ten years
मैं तुझे दस साल तक तलाशता रहा।
Father was born in 1915
पिताजी का जन्म सन् १९९५ में हुआ था।
Chotu isn’t married yet
छोटू की शादी अभी नहीं हुई।
When did Anita get divorced?
अनीता का तलाक़ कब हुआ?
Om has passed away
ओम का देहान्त हो गया है।
The new building was opened
नई इमारत का उद्घाटन हुआ।
To remember, learn by memory; to think of, summon (e.g. an employee)
याद करना
To be remembered
याद होना
To be recalled, come to mind, be missed
याद आना
To remind
याद दिलाना
To keep in mind, not forget
याद रखना
To remain remembered
याद रहना
Learn lesson 16 properly
पाठ १६ को ठीक से याद करो।
Khanna ji wants you to go to him (‘is remembering you’)
खन्ना जी तुम्हें याद कर रहे हैं।
I remember your face
मुझे तेरा चेहरा याद है।
I just remembered that
मुझे अभी याद आया है कि
Mrs Khanna’s name is Uma
श्रीमती खन्ना का नाम उमा है।
Remind them about tomorrow evening
उन्हें कल शाम की याद दिला दो।
Bear in mind what I told you
जो मैंने तुम्हे बताया, उसे याद रखना।
Beloved, I’ll always remember you
प्यारे, तुम सदा याद रहोगे।
An old car came into view in the alley
गली में एक पुरानी गाड़ी दिखाई पड़ी।
At night the sound of coughing could be heard
रात को खाँसने की आवाज़ सुनाई देती थी।
Anywhere, somewhere
कहीं
Somewhere else
कहीं और
Nowhere
कहीं नहीं
Anywhere at all
कहीं भी
Somewhere or other
कहीं न कहीं
If somehow we get the money, the problem will be solved
कहीं पैसे मिल जाएँ तो समस्या हल हो जाएगी।
The other house was much more expensive
दूसरा मकान कहीं ज़्यादा महँगा था।
I was afraid lest my wife turns up
मैं डर रहा था की कहीं मेरी पत्नी न आ जाए।
Would a human being ever beat his own child?
कहीं कोई इंसान अपने बच्चे को मारेगा?
Of somewhere
कहीं का
Wretched scoundrel!
बदमाश कहीं का!
Everywhere
सब कहीं
Give each boy one rupee
हरेक लड़के को एक एक रुपया दो।
You two sit separately from each other
तुम दोनों अलग अलग बैठो।
There are three examples of each usage
हरेक प्रयोग के तीन तीन उदाहरण हैं।
We saw various kinds of animals
हमने तरह तरह के जानवर देखे।
Where in India can you get mangoes?
भारत में आम कहाँ कहाँ मिलते हैं?
Whom (various people) did you meet at the wedding?
शादी में तुम्हें कौन कौन मिला?
Tell us plainly
हमें साफ़ साफ़ बताओ।
Thank you very much indeed
बहुत बहुत धन्यवाद।
Great big eyes
बड़ी बड़ी ऑंखें।
Piping hot tea
गर्म गर्म चाय।
Give us a pencil or something
हमें कोई पेंसिल-वेंसिल दो।
We don’t want any kind of garland or anything
हमें किसी तरह की माला-वाला नहीं चाहिए।
I won’t go to any meeting or anything of the sorts
मुझे किसी मीटिंग-शीटिंग में नहीं जाना है।
Gossip; chit-chat, tittle-tattle
गप; गप-शप
All right; fine, in good shape
ठीक; ठीक-ठाक
Crowd; hustle and bustle
भीड़भीड़भीभीड़भीभीड़भीड़भीभीड़भी; भीड़-भीड़
Servants and such
नौकर-चाकर
To mix, associate
मिलना-जुलना
Deliberately
जान-बूझकर
Either smoke the cigarette yourself or let me smoke it
सिग्रेट को या तो पी लो या मुझे पिने दो।
The fault is either yours or mine
कसूर या तो तेरा है या मेरा।
Chotu is neither lazy nor stupid
छोटू न आलसी है न बेवकूफ़।
We eat neither onions nor garlic
हम न प्याज़ खाते हैं न लहसुन।
Whether the food is good or bad
खाना चाहे अच्छा हो चाहे ख़राब
Whether man or woman
चाहे मर्द हो या औरत
No matter what happens, you’ll have to cross the river
चाहे जो भी हो, तुम्हें नदी को पार करना होगा।
No matter how important a man he may be, I won’t meet him
चाहे वह कितना बड़ा आदमी क्यों न हो, मैं उससे नहीं मिलूँगा।
No matter how hard this problem may be, it shall be solved
यह समस्या कितनी ही कठिन क्यों न हो, उसका हल निकाला ही जाएगा।