13 Flashcards
When the train comes I’ll go
जब गाड़ी आएगी तब मैं जाऊँगा।
When the bell rings we stop work
जब घंटी बजती है तब हम काम ख़त्म करते हैं।
Come when I tell you
जब मैं कहूँगा तब आना।
When the dog barks Chotu gets scared
जब कुत्ता भौंकता है तो छोटू डर जाता है।
At that very time, instantly
तभी
Whenever
जब भी
When it rains I don’t go out
जब बारिश होती है तो मैं बाहर नहीं जाता।
Since you came I haven’t worked at all
जब से तू आई है तब से मैंने काम ही नहीं किया है।
Since I bought myself an umbrella it hasn’t rained
जब से मैंने छाता ख़रीद लिया तब से पानी नहीं पड़ा।
As long as he stays I’ll remain happy
जब तक वह रहेगा तब तक मैं ख़ुश रहूँगी।
By the time I arrived she had already gone
जब तक मैं पहूँचा तब तक वह जा चुकी थी।
You’ll stay right here until I say
जब तक मैं न कहूँ तब तक तुम यहीं रहोगे।
Until they eat I too will go hungry
जब तक वे नहीं खाएँगे तब तक मैं भी भूखा रहूँगा।
As soon as I rang the bell, the bus set off
ज्योंही मैंने घंटी बजाई त्योंही बस चल दी।
As soon as he sat down the light went out
जैसे ही वह बैठ गया वैसे ही बत्ती बंद हो गई।
I should go inside
मुझको अंदर जाना चाहिए।
We should set off
हमको चलना चाहिए।
You should have come too
तुमको भी आना चाहिए था।
They should learn Hindi
उनको हिन्दी सीखनी चाहिए।
We should finish these jobs
हमको ये काम ख़त्म करने चाहिए।
You should have written two letters
तुम्हें दो चिट्ठियाँ लिखनी चाहिए थीं।
You should read this book
तुम्हें इस किताब को पढ़ना चाहिए।
They shouldn’t hit the children
उन्हें बच्चों को नहीं मारना चाहिए।
We should have rung the bell
हमें घंटी को बजाना चाहिए था।
The mangoes should be ripe
आम पक्के होने चाहिए।
The tea should remain hot
चाय गर्म रहनी चाहिए।
The weather should be good
मौसम अच्छा होना चाहिए।
Children should keep quiet
बच्चों को चुप रहना चाहिए।
I want/need tea
मुझे चाय चाहिए।
I should drink tea
मुझे चाय पीनी चाहिए।
I want beer
मैं बियर चाहता हूँ।
I want to drink beer
मैं बियार पीना चाहता हूँ।
Today I have to go to Delhi
आज मुझे दिल्ली जाना है।
You’ll have to come too
तुमको भी आना होगा।
When we go there we have to buy some things
वहाँ जाकर हमें कुछ चीज़ें ख़रीदनी हैं।
And we have to bring those things home
और उन चीज़ों को घर लाना होगा।
Like to wash your hands?
तुम्हें हाथ धोने हैं?
Yesterday we were to rest
कल हमें आराम करना था।
Because of the rain we had to buy an umbrella
बारिश की वजह से हमें छाता ख़रीदना पड़ा।
The train had already left so they had to catch a bus
गाड़ी छूट चुकी थी इसलिए उन्हें बस पकड़नी पड़ी।
The dhobi was ill so we had to wear dirty clothes
धोबी बीमार था इसलिए हमें गंदे कपड़े पहनने पड़े।
It fell to me to answer the letter
ख़त का जवाब मुझे देना पड़ा।
We have to go to Allahabad every week
हमें हर हफ़्ते इलाहाबाद जाना पड़ता है।
We used to have to cook for guru ji
हमें गुरु जी के लिए खाना बनाना पड़ता था।
In those days we had to do everything by hand
उन दिनों हमें सब कुछ हाथ से करना पड़ता था।
We will have to get two taxis
हमें दो टैक्सियाँ लेनी पड़ेंगी।
They’ll have to do a lot of work
उन्हें बहुत काम करना पड़ेगा।
Going to Calcutta? You’ll have to learn Bengali!
कलकत्ते जा रहे हो? तुम्हें बँगला सीखनी पड़ेगी!
You should go (moral compulsion)
तुमको जाना चाहिए।
You are to go (neutral compulsion)
तुमको जाना है।
You will have to go (strong external compulsion)
तुमको जाना पड़ेगा।
The man who is standing outside
जो आदमी बाहर खड़ा है।
He who speaks
जो बोलता है।
The toys I gave you
जो खिलौने मैंने तुझे दिए।
The man who is standing outside is a foreigner
जो आदमी बाहर खड़ा है वह विदेशी है।
He who speaks, does not know
जो बोलता है वह नहीं जानता।
Where are the toys I gave you?
जो खिलौने मैंने तुझे दिए वे कहाँ हैं?
The old man who bought our house has died
जिस बूढ़े ने हमारा घर ख़रीदा वह मर गया है।
People who need my help should phone me
जिन लोगों को मेरी मदद चाहिए वे मुझे फोन करें।
The very day they married I got divorced
जिस दिन उसकी शादी हुई उसी दिन मेरा तलाक़ हो गया।
Read the book that’s lying on the table
जो किताब मेज़ पर पड़ी है उसे पढ़ लेना।
The person who wrote this must be a fool
जिसने यह लिखा था वह मूर्ख होगा।
People who are called “Khanna” are Panjabis
जो लोग ‘खन्ना’ कहलाते हैं वे पंजाबी होते हैं।
The friends we invited cannot come
जिन दोस्तों को हमने बुलाया था वे नहीं आ सकते।
The hero of the film I saw is very ugly
जो फ़िल्म मैंने देखि, उसका हीरो बहुत बदसूरत है।
Who is the young girl you talked to?
जिस जवान लड़की से तुमने बातें कीं वह कौन है?
Give whatever you have
आपके पास जो कुछ हो, उसे दे देना।
Whatever the guru says, his disciple takes down
गुरु जो भी बोलता है उसे उसका शिष्य लिख लेता है।
Anyone who may think Hindi is easy has the wrong idea
जो कोई सोचता हो कि हिन्दी आसान है उसका विचार ग़लत है।
What is to be will be
जो हो सो हो।
Mother received your fax
माँ को तुम्हारा फ़ैक्स मिला।
What will poor Chotu get?
बेचारे छोटू को क्या मिलेगा?
[You’ll] get a room in this hotel
इस होटल में कमरा मिल जाएगा।
Yesterday we met Sita (by chance)
कल हम को सीता मिली।
Yesterday we met Sita (intentionally)
कल हम सीता से मिले।
Usha looks very much like you
उषा तुमसे बहुत मिलती-जुलती है।
We’ll all do this work together
हम सब मिल-जुलकर यह काम करेंगे।
How do you like Delhi?
दिल्ली आपको कैसी लगती है?
I like this city very much
यह शहर मुझे बहुत अच्छा लगता है।
I feel at home here
यहाँ मेरा मन / दिल लगता है।
The thug was hit by two bullets
डाकू को दो गोलियाँ लगीं।
Our soldiers got injured
हमारे जवानों को चोट लगी।
We’re feeling afraid
हमें डर लग रहा है।
You must be feeling cold / hot
तुम्हें ठंड / गर्मी लग रही होगी।
I’m feeling thirsty / hungry
मुझे प्यास / भूख लगी है।
They felt very bad
उन्हें बहुत बुरा लगा।
Your story seems a little odd
तेरी कहानी थोड़ी अजीब लगती है।
This sentence doesn’t seem right
यह वाक्य ठीक नहीं लगता।
Fire broke out in the upstairs room
ऊपरवाले कमरे में आग लग गई।
The poor fellow’s caught a cold
बेचारे को ज़ुकाम लग गया है।
Making tea takes five minutes
चाय बनाने में पाँच मिनट लगते हैं।
It will take one hour to get home
घर पहुँचने में एक घंटा लगेगा।
It took me 25 minutes to read his letter
उसका ख़त पढ़ने में मुझे २५ मिनट लगे।
It’ll cost Rs. 500 to fix the car
गाड़ी को ठीक करने में रु० ५०० लगेंगे।
Arun is Sangeeta’s uncle
अरुण संगीता का चाचा लगता है।