13 Flashcards
When the train comes I’ll go
जब गाड़ी आएगी तब मैं जाऊँगा।
When the bell rings we stop work
जब घंटी बजती है तब हम काम ख़त्म करते हैं।
Come when I tell you
जब मैं कहूँगा तब आना।
When the dog barks Chotu gets scared
जब कुत्ता भौंकता है तो छोटू डर जाता है।
At that very time, instantly
तभी
Whenever
जब भी
When it rains I don’t go out
जब बारिश होती है तो मैं बाहर नहीं जाता।
Since you came I haven’t worked at all
जब से तू आई है तब से मैंने काम ही नहीं किया है।
Since I bought myself an umbrella it hasn’t rained
जब से मैंने छाता ख़रीद लिया तब से पानी नहीं पड़ा।
As long as he stays I’ll remain happy
जब तक वह रहेगा तब तक मैं ख़ुश रहूँगी।
By the time I arrived she had already gone
जब तक मैं पहूँचा तब तक वह जा चुकी थी।
You’ll stay right here until I say
जब तक मैं न कहूँ तब तक तुम यहीं रहोगे।
Until they eat I too will go hungry
जब तक वे नहीं खाएँगे तब तक मैं भी भूखा रहूँगा।
As soon as I rang the bell, the bus set off
ज्योंही मैंने घंटी बजाई त्योंही बस चल दी।
As soon as he sat down the light went out
जैसे ही वह बैठ गया वैसे ही बत्ती बंद हो गई।
I should go inside
मुझको अंदर जाना चाहिए।
We should set off
हमको चलना चाहिए।
You should have come too
तुमको भी आना चाहिए था।
They should learn Hindi
उनको हिन्दी सीखनी चाहिए।
We should finish these jobs
हमको ये काम ख़त्म करने चाहिए।
You should have written two letters
तुम्हें दो चिट्ठियाँ लिखनी चाहिए थीं।
You should read this book
तुम्हें इस किताब को पढ़ना चाहिए।
They shouldn’t hit the children
उन्हें बच्चों को नहीं मारना चाहिए।
We should have rung the bell
हमें घंटी को बजाना चाहिए था।