12 - Übungen/HA Flashcards
Sangeeta went home and phoned some friend
संगीता ने घर जाकर किसी दोस्त को फ़ोन किया।
Rishi opened his book and read two or three stories
ऋषि ने अपनी किताब खोलकर दो-तीन कहानियाँ पढ़ीं।
Immediately after finishing her work Kamala went out
कमला अपना काम ख़त्म करके तुरंत बाहर गई।
We’ll go to Chotu’s place and cook
हम छोटू के यहाँ जाकर खाना बनाएँगे।
Coming into the compartment, Khanna ji put his luggage on the upper berth
खन्ना जी ने डिब्बे में आकर उपरवाले बर्थ पर अपना सामान रखा।
Where did you put the soap after bathing this morning?
आज सुबह नहाकर तूने साबुन को कहाँ रखा?
After taking the exam, Pratap and his companions will rest for at least two weeks
परीक्षा देकर प्रताप और उसके साथी कम से कम दो हफ़्ते तक आराम करेंगे।
What do you want to do after passing your degree?
अपनी डिग्री पास करके तुम क्या करना चाहते हो?
Returning to London, he/she wrote several books about India
लन्दन वापस आकर उसने भारत के बारे में कई पुस्तकें लिखीं।
Prakash sometimes goes for a stroll in the market after coming home from work in the evening
शाम को दफ़्तर से लौटकर प्रकाश कभी कभी बाज़ार में सैर करता है।
What’s the time? It’s half past seven. I’ve already had breakfast
कितने बजे हैं? साढ़े सात बजे हैं। मैं नाश्ता कर चूका हूँ।
I usually arrive at half-past eight, but today I couldn’t come until a quarter to nine
मैं अक्सर साढ़े आठ बजे पहुँचता हूँ, पर आज मैं पौने नौ से पहले नहीं पहुँच पाया।
I have lunch between 1:30 and 2:30
मैं दोपहर का खाना डेढ़ और ढाई बजे के बीच खा लेता हूँ।
Will the students come at exactly eleven o’clock? No, they’ll turn up by a quarter past
क्या विद्यार्थी ठीक ग्यारह बजे पहुँचेंगे? नहीं, वे तो सवा ग्यारह तक आ जाएँगे।
By a quarter to one in the morning I managed to finish my studies
सुबह के पौने एक बजे तक मैं अपना पढ़ाई का काम ख़त्म कर पाया।
Do you speak Hindi? Yes, I do
आप हिन्दी बोलते हैं? हाँ, बोले लेता हूँ।
Have he finished his work? No, he could not finish it
क्या उसने काम ख़त्म कर लिया है? नहीं, वह उसे ख़त्म नहीं कर सका।
Are the children sleeping? Yes, they always go to sleep at 7 o’clock
क्या बच्चे सो रहे हैं? हाँ, वे तो हमेशा सात बजे सो जाते हैं।
Has Sangeeta eaten? Yes, she’s eaten more than a half
क्या संगीता ने खाना खा लिया है? हाँ, वह आधे से ज़्यादा खा चुकी है।
The store isn’t closed yet, is it? What? It closed at 4 o’clock
दूकान अभी बंद नहीं हुई? क्यों? वह तो चार बजे बंद हो गई थी।
Deinen Sohn ausgenommen sind das alles gute Jungen
तुम्हारे पुत्र/बेटे को छोड़कर ये/वे सब/सभी अच्छे लड़के हैं।
Du kamst absichtlich zu spät
तुम जानबूझकर देर से आए।
Der Dieb floh mit dem Geld
चोर पैसे लेकर भाग गया।
Er ging mit mir zusammen Bücher kaufen
वह मुझ से मिलकर किताबें/पुस्तकें खरीदने गया।