11 - Übungen/HA Flashcards
The girls arrived in Banaras yesterday morning / have arrived, had, will have, may have
लड़कियाँ कल सुबह बनारस पहुँचीं / पहुँची हैं, पहुँची थीं, पहुँची होंगी, पहुँची हों।
They slept late last night / have slept, had, will have, may have
आज वे देर तक सोईं / सोई हैं, सोई थीं, सोई होंगी, सोई हों।
They went to the ghat three times to see the Ganges / have gone, had, will have, may have
वे तीन बार गंगा देखने घाट पर गईं / गई हैं, गई थीं, गई होंगी, गई हों।
In the afternoon they met some friends / have met, had, will have, may have
दोपहर को वे कुछ दोस्तों से मिलीं / मिली हैं, मिली थीं, मिली होंगी, मिली हों।
They enjoyed it a lot / have enjoyed, had, will have, may have
उन्हें बहुत आनंद आया / आया है, आया था, आया होगा, आया हो।
My sons went to India / have been, had, will have, may have
मेरे लड़के भारत गए / गए हैं, गए थे, गए होंगे, गए हों।
They toured for two weeks / have toured, had, will have, may have
वे दो हफ़्ते के लिए घूमे / घूमे हैं, घूमे थे, घूमे होंगे, घूमे हों।
They stayed in cheap hotels / have stayed, had, must have, may have
वे सस्ते होटलों में रहे / रहे हैं, रहे थे, रहे होंगे, रहे हों।
They spoke a little Hindi / have spoken, had, must have, may have
वे थोड़ी हिन्दी बोले / बोले हैं, बोले थे, बोले होंगे, बोले हों।
They had quite a good time / have had, had, must have, may have
उन्हें काफ़ी मज़ा आया / आया है, आया था, आया होगा, आया हो।
Papa bought stomach medicine / has bought, had, will have, may have
पापा ने पेट की दवा ख़रीदी / ख़रीदी है, ख़रीदी थी, ख़रीदी होगी, ख़रीदी हो।
He paid the correct price / has paid, had, will have, may have
उन्होंने सही क़ीमत दी / दी है, दी थी, दी होगी, दी हो।
The shopkeeper demanded more / has demanded, had, will have, may have
दुकानदार ने ज़्यादा माँगा / माँगा है, माँगा था, माँगा होगा, माँगा हो।
Papa complained / has complained, had, will have, may have
पापा ने शिकायत की / की है, की थी, की होगी, की हो।
Ma watched the goings-on / has watched, had, will have, may have
माँ ने तमाशे को देखा। देखा है, देखा था, देखा होगा, देखा हो।
The dhobi washed both saris / has washed, had, will have, may have
धोबी ने दोनों साड़ियाँ धोईं / धोई हैं, धोई थीं, धोई होंगी, धोई हों।
He only gave one sari back / has given, had, will have, may have
उसने एक ही साड़ी वापस दी / दी है, दी थी, दी होगी, दी हो।
His wife wore the other / has worn, had, will have, may have
उसकी पत्नी ने दूसरी पहनी / पहनी है, पहनी थी, पहनी होगी, पहनी हो।
We saw her at someone’s wedding / have seen, had, will have, may have
हमने उसे किसी की शादी में देखा / देखा है, देखा था, देखा होगा, देखा हो।
They apologized / have apologized, had, will have, may have
उन्होंने माफ़ी माँगी / माँगी है, माँगी थी, माँगी होगी, माँगी हो।
The shopkeeper had listened to Papa’s complaint
दुकानदार ने पापा की शिकायत को सूना था।
But he didn’t accept the things Papa said
पर उसने पापा की बातों को नहीं माना।
Ma grabbed the shopkeeper’s arm
माँ ने दुकानदार की बाँह को पकड़ा।
Papa must have taken his money back because…
पापा ने आपने पैसों को वापस लिया होगा क्योंकि…
The shopkeeper picked up his stout stick
दुकानदार ने अपनी भारी-सी लाठी को उठाया।
I took off all my clothes
मैंने अपने सारे कपड़े उतारे।