14 Flashcards
Hindi is spoken in many states
हिन्दी कई प्रदेशों में बोली जाती है।
This cloth is made in Jaipur
यह कपड़ा जयपुर में बनाया जाता है।
Many such letters are written
बहुत-से ऐसे पत्र लिखे जाते हैं।
Sanskrit was spoken in ancient times
संस्कृत प्राचीन काल में बोली जाती थी।
This article was written in June
यह लेख जून में लिखा गया।
Two new bridges will be built
दो नए पुल बनाए जाएँगे।
The hungry are being fed
भूखों को खाना दिया जा रहा है।
Tea should be brought now
चाय अभी लाई जाए।
The electricity had been cut off
बिजली बन्द कर दी गई थी।
(The) roads were cleaned (2)
सड़कें साफ़ की गईं > सड़कों को साफ़ किया गया।
(The) book was read (2)
किताब पढ़ी गई > किताब को पढ़ा गया।
I read a/the book (2)
मैंने किताब पढ़ी > मैंने किताब को पढ़ा।
We should read a/the book (2)
हमें किताब पढ़नी चाहिए > हमें किताब को पढ़ना चाहिए।
The mosquitoes were killed
मच्छरों को मारा गया।
They will be told about this
उनको इसके बारे में बताया जाएगा।
We’re being sent to Pakistan
हमें पाकिस्तान भेजा जा रहा हैँ।
The electricity had been cut off (with को)
बिजली को बन्द कर दिया गया था।
This work should be done by someone else
यह काम किसी और से किया जाए।
The Taj Mahal was built by Shah Jahan
ताज महल शाहजहाँ के द्वारा बनाया गया था।
Shall we go to the market?
बाज़ार जाया जाए?
Shall we be off?
चला जाए?
I can’t (bear to) eat this food
यह खाना मुझसे खाया नहीं जाता।
We couldn’t sleep in such heat
इतनी गर्मी में हमसे सोया नहीं गया।
I couldn’t contain myself
मुझसे न रहा गया।
The bottle breaks
बोतल टुटती है।
He breaks the bottle
वह बोतल को तोड़ता है।
This cloth is made in Jaipur (2)
यह कपड़ा जयपुर में बनाया जाता है। यह कपड़ा जयपुर में बनता है।