14 Flashcards
Hindi is spoken in many states
हिन्दी कई प्रदेशों में बोली जाती है।
This cloth is made in Jaipur
यह कपड़ा जयपुर में बनाया जाता है।
Many such letters are written
बहुत-से ऐसे पत्र लिखे जाते हैं।
Sanskrit was spoken in ancient times
संस्कृत प्राचीन काल में बोली जाती थी।
This article was written in June
यह लेख जून में लिखा गया।
Two new bridges will be built
दो नए पुल बनाए जाएँगे।
The hungry are being fed
भूखों को खाना दिया जा रहा है।
Tea should be brought now
चाय अभी लाई जाए।
The electricity had been cut off
बिजली बन्द कर दी गई थी।
(The) roads were cleaned (2)
सड़कें साफ़ की गईं > सड़कों को साफ़ किया गया।
(The) book was read (2)
किताब पढ़ी गई > किताब को पढ़ा गया।
I read a/the book (2)
मैंने किताब पढ़ी > मैंने किताब को पढ़ा।
We should read a/the book (2)
हमें किताब पढ़नी चाहिए > हमें किताब को पढ़ना चाहिए।
The mosquitoes were killed
मच्छरों को मारा गया।
They will be told about this
उनको इसके बारे में बताया जाएगा।
We’re being sent to Pakistan
हमें पाकिस्तान भेजा जा रहा हैँ।
The electricity had been cut off (with को)
बिजली को बन्द कर दिया गया था।
This work should be done by someone else
यह काम किसी और से किया जाए।
The Taj Mahal was built by Shah Jahan
ताज महल शाहजहाँ के द्वारा बनाया गया था।
Shall we go to the market?
बाज़ार जाया जाए?
Shall we be off?
चला जाए?
I can’t (bear to) eat this food
यह खाना मुझसे खाया नहीं जाता।
We couldn’t sleep in such heat
इतनी गर्मी में हमसे सोया नहीं गया।
I couldn’t contain myself
मुझसे न रहा गया।
The bottle breaks
बोतल टुटती है।
He breaks the bottle
वह बोतल को तोड़ता है।
This cloth is made in Jaipur (2)
यह कपड़ा जयपुर में बनाया जाता है। यह कपड़ा जयपुर में बनता है।
Books are sold here (2)
यहाँ किताबें बेची जाती हैं। यहाँ किताबें बिकती हैं।
Houses will be built here (2)
इधर मकान बनाए जाएँगे। इधर मकान बनेंगे।
Clothes are washed in the river (2)
कपड़े नदी में धोए जाते हैं। कपड़े नदी में धुलते हैं।
Work was begun / began
काम शुरू किया गया। काम शुरू हुआ।
It began to rain
बारिश होने लगी।
The children began to clap
बच्चे तालियाँ बजाने लगे।
Mother began calling my name
माँ मेरा नाम चिल्लाने लगीं।
We began feeling thirsty
हमें प्यास लगने लगी।
It began to feel to me that this chapter would never end
मुझे महसूस होने लगा कि यह पाठ तो कभी ख़त्म नहीं होगा।
Last year I took up writing
पिछले साल मैंने लिखना शुरू किया।
We’ll start learning Urdu
हम उर्दू सीखना शुरू करेंगे।
Uncle let me drive his car
चाचाजी ने मुझे अपनी गाड़ी चलाने दी।
Father let the child eat the sweets
पिताजी ने बच्चे को मिठाइयाँ खाने दीं।
Don’t let the cat eat the butter
बिल्ली को मक्खन न खाने देना।
Oh, let it be! Let it rain!
अरे, रहने दो! बारिश होने दो!
Take as much as you want
जितना तुमको चाहिए, उतना लो।
We have just as much land as they do
उनकी जितनी ज़मीन है उतनी ही हमारी भी है।
Not as many people speak Bengali as Hindi
जितने लोग हिन्दी बोलते हैं, उतने बँगला नहीं बोलते।
The new films aren’t as good as the old films were
जितनी अच्छी पुरानी फ़िल्में थीं उतनी अच्छी नई फ़िल्में नहीं हैं।
Pakistan’s population is not as big as India’s
भारत की जितनी आबादी है उतनी पाकिस्तान की नहीं है।
Like father, like son
जैसा बाप वैसा बेटा।
The kind of daal we need isn’t available here
जैसी दाल हमें चाहिए वैसी यहाँ नहीं मिलती।
Nobody else can do the delicate work that he does
जैसा महीन काम वह करता है वैसा और कोई नहीं कर पाता।
Do just as you like
जैसा तुम चाहो वैसा ही करो।
Devanagari is read just as it’s written
देवनागरी जैसी लिखी जाती वैसी ही पढ़ी भी जाती है।
People who live in this area do not steal!
जिस तरह के लोग उस इलाक़े में रहते हैं, उस तरह के लोग चोरी नहीं करते!
I fear you just as you fear ghosts
जिस तरह से तू भूतों से डरता है उसी तरह से मैं तुझसे डरता हूँ।
Where I live nobody knows Urdu
जहाँ मैं रहता हूँ वहाँ कोई उर्दू नहीं जानता।
Where there is a river or a pond, there will also be habitation
जहाँ नदी या तालाब हो वहाँ आबादी भी होगी।
Wherever that film star goes, there a crowd gathers
वह हीरो जहाँ भी जाता है वहाँ भीड़ लगती है।
Where there is a flower, there will also be thorns
जहाँ फ़ूल है वहाँ काँटा भी होगा।
Go back where you came from!
जिधर से तू आया है, उधर वापस जा!
We’ll have to bathe in cold water until the electricity comes (2)
जब तक बिजली नहीं आएगी तब तक हमें ठंडे पानी से नहाना पड़ेगा। हमें तब तक ठंडे पानी से नहाना पड़ेगा जब तक बिजली नहीं आएगी।
Call the boy who broke this cup (2)
जिस लड़के ने यह प्याला तोड़ दिया उसको बुलाओ। उस लड़के को बुलाओ जिसने यह प्याला तोड़ दिया।
Serve however much food is already prepared (2)
जितना खाना बन चुका हो उतना खिला दो। उतना खाना खिला दो जितना बन चूका हो।
An opportunity such as has arisen today won’t come again (2)
जैसा मौक़ा आज मिला है वैसा दुबारा नहीं मिलेगा। वैसा मौक़ा दुबारा नहीं मिलेगा जैसा आज मिला है।
Let’s go to the place where we first met (2)
जहाँ हमारी पहली मुलाक़ात हुई थी हम वहीं चलें। हम वहीं चलें जहाँ हमारी पहली मुलाक़ात हुई थी।
The people who had come to the party, all of them were married
जितने लोग पार्टी में आए थे, सभी शादी-शुदा थे।
We won’t get the kind of food we wanted
जिस तरह का खाना हमें चाहिए था, वह तो नहीं मिलेगा।
Pratap (who is from London) has been staying at our place for several months
प्रताप (जो लन्दन से है) कई महीनों से हमारे यहाँ रह रहा है।
Anita phones every week - which must rather annoy Pratap
अनीता हर हफ़्ते फ़ोन करती है - जो प्रताप को कुछ बुरा लगता होगा।
Some speakers add ‘कि’ after ‘जो’, which does not bring any alteration to the meaning of the sentence
कुछ बोलनेवाले तो “जो” के बाद “कि” भी जोड़ देते हैं, जो कि वाक्य के अर्थ में कोई परिवर्तन नहीं लाता है।