18 - Übungen/HA Flashcards
We began to get bored waiting for our friends
अपने दोस्तों का इंतज़ार करते करते हम ऊबने लगे।
Pick up the clothes lying on the floor and put them on that broken chair
फ़र्श पर पड़े हुए कपड़ों को उठाओ और उन्हें उस टूटी हुई कुर्सी पर रख दो।
I’ve been living in Lucknow for seven months
लखनऊ में रहते हुए मुझे सात महीने हुए हैं।
Who is that singing girl? How many years has she been learning singing?
वह गाती हुई लड़की कौन है? उसे गाना सीखते कितने साल गए हैं?
The children studying in this school don’t even think of working
इस स्कूल में पढ़ते बच्चे लोग तो काम करने का नाम नहीं लेते।
As soon as uncle arrived the whole family fell silent
अंकल के पहुँचते ही सारे घरवाले चुप हो गए।
If you get thirsty, please have the teaboy called and have yourself some tea made
अगर तुम्हें प्यास लगी तो चायवाले को बुलवाकर चाय बनवा लो।
If you can’t understand the story, get it translated into English by someone
अगर आप कहानी को नहीं समझ पाते, तो किसी से उसका अँग्रेज़ी में अनुवाद करवा लीजिए।
Pandit ji says we should have the children taught Sanskrit words, and not Urdu words
पंडित जी कहते हैं कि हमें बच्चों को संस्कृत के शब्द सिखवाने चाहिए, न कि उर्दू के।
Without saying anything she closed the book and put it in the cupboard
बिना कुछ कहे मैंने किताब को बंद करके अलमारी में रख दिया।
While complaining to the neighbors I was learning Hindi from them
पड़ोसियों से शिकायत करते समय मैं उनसे हिन्दी सीख रहा था।
Watching television I began to realize that many people mix a lot of English words in their Hindi
टी०वी० देखते देखते मैं समझने लगा कि बहुत-से लोग अपनी हिन्दी में बहुत-से अँग्रेज़ी के शब्द मिला लेते हैं।
टूटे हुए खिलौने फ़र्श पर पड़े हुए थे।The broken toys were lying on the floor
As soon as my friend got home I told her what had happened
मेरी दोस्त के घर पहुँचते ही मैंने उसे बताया कि क्या हो गया था।