Question words and phrases Flashcards
क्या
वह क्या पी रही है?
क्या वह चाय पी रही है?
वह चाय पी रही है।
आप क्या पी रहे हैं?
(kya) What
What is she drinking?
Is she drinking chai?
She is drinking chai.
What are you drinking?
कब
आप कब आएँगे?
मैं कल आऊँगा /आऊँगी।
कक्षा कब शुरू होती है?
कक्षा 8:30 बजे शुरू होती है ।
(kab) When
When will you come?
I will come tomorrow.
When does class start?
Class starts at 8:30.
कहाँ
मेरी हिंदी किताबें कहाँ हैं?
आपकी किताबें मेरे कमरे में हैं |
आपकी किताबें आपके कमरे में हैं ।
आप कहाँ से हैं?
मैं फ़्रांस से हूँ।
(kaha) Where
Where are my Hindi books?
Your books are in my room.
Your books are in your (m) room.
Where are you from?
I am from France.
क्यों
क्योंकि
आप देर से कक्षा क्यों आते हैं/ आती हैं?
ट्रैफिक की वजह से मुझे देर (f) हुई |
मुझे देर हुई क्योंकि ट्रैफिक बहुत था
आप हिंदी क्यों सीख रहे हैं?
मैं भारत में रहने के लिए हिंदी सीख रहा हूँ।
मैं हिंदी सीख रही हूँ क्योंकि मैं भारत में रहना चाहती हूँ।
(kyu) Why
(kyonki) Because
Why are you late for class?
I am late because of the traffic.
Why are you learning Hindi?
I am learning Hindi to live in India.
I am learning Hindi because I wish to live in India.
कौन
आपका सबसे अच्छा दोस्त कौन है?
(आपका जिगरी दोस्त कौन है?)
मेरा कोई सबसे अच्छा दोस्त नहीं है |
पार्टी में कौन आ रहा है?
पार्टी में बहुत से लोग आ रहे हैं |
(kaun) Who
Who is your best friend?
I don’t have (any) best friend.
Who is coming to the party?
Many people are coming to the party.
कौन सा/सी/से
आप को कौन सी साड़ी पसंद है?
मुझे लाल साड़ी पसंद है |
आपने कौन सी किताब खरीदी?
मैंने हिंदी किताब खरीदी ।
आपने कौन सा घर खरीदा?
मैंने नीला घर खरीदा।
(kaun) Which
Which saree do you like?
I like the red saree.
Which book did you buy?
I bought the Hindi book.
Which house did you buy?
I bought the blue house.
कैसे / कैसा / कैसी
आप कक्षा में कैसे आईं/आए
मैंने अपनी साइकिल कक्षा में चलाई ।
आप स्कूल कैसे जाती हैं?
मैं स्कूल पैदल जाती हूँ।
आप हिंदी कैसे सीखेंगे/ सीखेंगी ?
मैं अपने विश्वविद्यालय में हिंदी सीखूँगा / गी।
आज मौसम कैसा है?
(kaise) How
How did you get to class?
I rode my bicycle to the class.
How do you get to school?
I walk to school.
How will you learn Hindi?
I will learn Hindi at my university.
How is the weather today?
कितने / कितना / कितनी
आप कितनी बार भारत गए हैं?
मैं दो बार भारत गई हूँ ।
आपके कितने बच्चे हैं?
मेरे बच्चे नहीं हैं।
मेरा कोई बच्चा नहीं है।
(kitne) How many
How many times have you been to India?
I have been to India twice.
How many children do you have?
I do not have children.
x को
क्या-क्या
आप क्या-क्या कर रहे हैं?
what all
what all are you doing?
कौन-कौन
पार्टी में कौन-कौन आए?
who all
Who all came to the party?
कोई
क्या आप का कोई सबाल है?
नहीं, कोई सबाल नहीं है ।
any (such)
Do you have any questions?
No, I do not have any questions.
किस को
किन को
यह किताब किसकी है ?
आपने कल किस को फोन किया?
whom
whose
Whose book is this?
Who did you phone yesterday?
To whom should I give this food?
घड़ी में क्या बजा है ?
कितने बजे हैं?
what time is it?