CHAPTER 40 - at the doctor Flashcards
मेरे पेट में बहुत ____ हो रही है।
My stomach is hurting a lot.
(There is a lot of discomfort in my stomach.)
तकलीफ़
मुझे दो दिन से ____ ____।
I have had a fever for 2 days.
बुख़ार है
Xको बुख़ार होना
उसको बहुत बुरा ____ ____।
He has a very bad cold.
ज़ुकाम है
X को ज़ुकाम होना
मेझे ____ ____ रहे हैं।
I’m feeling dizzy.
चक्कर आ
X को चक्कर आना
तुम्हें कहाँ ____ ____?
Where did you get injured?
चोट लगी
X को चोट लगना
वह ____ ____ लगा।
He began to vomit.
उल्टी करने
मेरे पेट में ____ होने लगा।
My stoamch began to hurt.
दर्द
बच्ची को कल से ____ बुख़ार है।
The girl has high (strong) fever since yesterday.
तेज़
क्या आपको ____ भी ____ रही है?
Are you feeling nauseous too?
[Xको] मतली ____ हो
मतली तो नहीं हो रही है मगर ____ सूख रहा है।
There is no nausea but the throat is dry.
गला
मतली तो नहीं हो रही है मगर गला ____ रहा है।
There is no nausea but the throat is dry.
सूख
कल रात भर में उसको पाँच ____ हो चुकी हैं।
He vomited five times last night.
उल्टियाँ
मैंने सुबह वाली ____ खा ली है।
I have taken the morning dose.
ख़ुराक
मुझे थोड़ी देर तक चक्कर आ रहा था, फिर ____ मैं बेहोश हो गया।
I was feeling dizzy for a little while, then all of a sudden I went unconscious.
अचानक
मुझे थोड़ी देर तक चक्कर आ रहा था, फिर अचानक मैं ____ हो गया।
I was feeling dizzy for a little while, then all of a sudden I went unconscious.
बेहोश
मेरा पेट ख़राब है और मुझे ____ ____ रहा है।
My stomach is upset and I’m sweating.
पसीना आ
क्या आपकी भी नाक ____ रही है?
Is you nose also running?
बह
मुझे सचमुच बहुत तेज़ ____ है.
I have a really severe headache.
सिरदर्द
कल उसको चक्कर भी आ रहे थे लेकिन अब वह कुछ बेहतर ____ ____ रही है।
Yesterday she was also feeling dizzy but now she is feeling better.
महसूस कर
उसके भाई ने उसके ____ पर पट्टी बाँध दी थी और ख़ून बहना बंद हो गया था।
His brother had bandaged his wound and the bleeding had stopped.
ज़ख़्म
उसके भाई ने उसके ज़ख़्म पर ____ ____ दी थी और ख़ून बहना बंद हो गया था।
His brother had bandaged (tie a bandage) his wound and the bleeding had stopped.
पट्टी बाँध
उसके भाई ने उसके ज़ख़्म पर पट्टी बाँध दी थी और ____ ____ बंद हो गया था।
His brother had bandaged his wound and the bleeding(blood flow) had stopped.
ख़ून बहना
उसके भाई ने उसके ज़ख़्म पर पट्टी बाँध दी थी और ख़ून बहना ____ ____ गया था।
His brother had bandaged his wound and the bleeding had stopped.
बंद हो
इस समय ख़ून नहीं बह रहा है लेकिन मरीज़ बहुत ____ महसूस कर रहा है।
There is no bleeding at this time but the patient is feeling very weak (fatigue).
कमज़ोरी