यह कठिन समय नहीं है Flashcards

1
Q

“यह कठिन समय नहीं है?” यह बताने के लिए कविता में कौन-कौन से तर्क प्रस्तुत किए गए हैं? स्पष्ट कीजिए ।

A

“यह कठिन समय नहीं है” यह बताने के लिए कविता में निम्नलिखित तर्क उपयोग किए गए हैं:
1. अभी भी एक चिड़िया अपनी चोंच में एक तिनका दबाये अपने घोंसले के निर्माण के लिए जा रही है।
2. अभी भी एक बस अंतरिक्ष के पार की दुनिया से बचे हुए लोगों की खबर लाएगी।
3. अभी भी नानी की कहानी का एक हिस्सा बाकी है।
4. एक रेलगाड़ी अभी भी गंतव्य तक जाती है।
5. पेड़ से झड़ती हुई पत्ती को थामने के लिए अभी भी एक हाथ है।

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
2
Q

चिड़िया चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में क्यों है?वह तिनको का क्या करती होगी? लिखिए।

A

चिड़िया चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में इसलिए है क्योंकि सूरज डूब रहा है,और उसे सूरज डूबने से पहले ही अपनी दोस्ती का निर्माण करना है। जिससे वह अपने परिवार के साथ वहां सुरक्षित रूप से रह सके।

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
3
Q

कविता में कई बार ‘अभी भी’ का प्रयोग करके बातें रखी गई है। अभी भी का प्रयोग करते हुए तीन वाक्य बनाइए और देखिए उसमे लगातार, निरंतर, बिना रुके चलनेवाले किसी कार्य का भाव निकल रहा है या नहीं?

A
  1. मुझे ‘अभी भी’ से दर्द है।
  2. अभी भी गाँव में बच्चे कई मील पैदल चलकर स्कूल जाते हैं।
  3. हम अभी भी अंग्रेज़ी सीख रहे हैं।
How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
4
Q

“नहीं” और “ अभी भी” को एक साथ प्रयोग करके तीन वाक्य लिखिए और देखिए ‘नहीं’ ‘अभी भी’ के पीछे कौन-कौन से भाव छिपे हो सकते हैं?

A
  1. नहीं, अभी भी मेरी परीक्षा की तैयारी पूरी नहीं हुई है।
  2. नहीं, अभी भी इमारत का निर्माण नहीं हुआ है।
  3. नहीं, अभी भी मेहमान के आने में देर है।

‘अभी भी’ निरंतर चलने वाली प्रक्रिया का बोध कराता है तथा ‘नहीं’ से कार्य के न होने का पता चलता है।

How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly