Phrases - Month 4 Flashcards
How much is this?
इस का दाम क्या है?
इस की क़ीमत क्या है?
यह कितने का / के / की है?
I don’t have change
मेरे पास टूटे पैसे नहीं
मेरे पास खुले पैसे नहीं
Do you accept credit cards?
क्या आप क्रेडिट कार्ड लेते हैं?
It is too expensive
यह बहुत महँगा है
Please reduce the price
दाम कम कीजिए
I want to return this
मैं इस को वापस करना चाहती हूँ
How do you say..
कैसे कहते है?
कैसी कहती हैं ?
What does this mean?
इस का क्या मतलब है?
What do you think?
आप क्या सोचते हैं?
In my opinion…
मेरे विचार में
My opinion is that…
मेरा विचार है कि…
I’ll take half
मैं इसका आधा लूँगी
What’s the issue / matter?
क्या बात है?
क्या काम है?
How can I help you?
मैं आप की मदद कैसे कर सकती हूँ?
He is not at fault
वे की ग़लती नहीं है
My biggest worry is…
मेरा सबसे बड़ी चिंता है, कि…
I don’t think so
मैं एसा नहीं सोचती ।
In my childhood
मेरे बचपन में …
Good memories
अच्छा यादें
While studying
पड़ते समय
What is the occasion?
क्या यह अवसार
I need money
मुझे पेसों की ज़रूरत हैं
I forgot
मैं भूली
I will go to work
मैं काम पर जाऊँगी
Do you want to know more?
क्या आप और जानना चाहते हैं?
It’s important that you be here
आपका यहाँ होना ज़रूरी है
To ask for forgiveness
माफ़ी माँगना
That which is the most fresh
जो सबसे ताज़ा है
I can’t come
मैं नहीं आ सकती हूँ
I’ll be there
ज़रूर मैं आऊँगी
I get angry
मुझे ग़ुस्सा आती हूँ
Keep the change
बाक़ी पैसे रख लो
Give me the change
छुट्टा दीजिए
He opened the issue
उसने बात खोली
He exposed the secret
उसने राज खोली
There’s nothing to worry about
चिंता की कोई बात नहीं