Phrases - Month 2 Flashcards
Go straight ahead
सीधे आगे जाए Sidhe aage jaaye
It’s on the left
ये बायीं तरफ है ye baayiin’ taraf hai
1st June
पहली जून or एक जून
On June 1st
पहली जून को
Me too
मुझे भी।
I am absolutely ok.
मैं बिलकुल ठीक हूं।
Please speak again.
फिर बोलिए।
Please speak slowly.
धीरे बोलिए।
Please speak Hindi.
हिन्दी बोलिए।
Will meet tomorrow.
कल मिलेंगे।
Will meet on Monday.
सोमवार को मिलेंगे।
Please shut the door.
दरवाज़ा बंद कीजिए।
Please open the door.
दरवाज़ा खोलिए।
Please go home.
घर जाइए।
Please read again.
फिर पढ़िए।
Please give me a minute.
एक मिनट दीजिये।
Please hurry up!
जल्दी कीजिये।
I know.
मालूम है। / पता है।
I do not know.
मालूम नहीं। / पता नहीं।
This is good.
यह अच्छा है।
It is a good thing.
यह बहुत अच्छी बात है!
What is going on?
क्या हो रहा है?
What happened?
क्या हुया?
Nothing.
कुछ नहीं।
Do you know?
क्या आप को मालूम है? / क्या आप को पता है?
Really!
सच!
Sure!
पक्का!
Please tell me for sure.
ज़रूर बताइये!
Congratulations!
मुबारक हो / बधाई हो!
Happy Birthday!
जन्मदिन मुबारक हो / जन्मदिन की बधाई हो!
Happy wedding!
शादी मुबारक हो / शादी की बधाई हो!
Best wishes!
शुभकामनाएं!
I am married.
मैं शादीशुदा हूं।
I am single.
मैं शादीशुदा नहीं। / मैं अकेला (m) हूं / मैं अकेली (f) हूं।
How old are you?
आप कितने साल के हैं? / आप की उम्र क्या है?
I am twenty five years old.
मैं पच्चीस साल का / की हूं। / मेरी उम्र पच्चीस साल है।
Food is really good.
खाना बहुत अच्छा है।
Please take more.
और लीजिये।
Could I please have tea?
क्या मैं चाय ले सकता (m) / सकती (f) हूं?
I like Indian food.
मुझे / मुझ को भारतीय खाना पसंद है।
Please go right.
दाएं जाइये।
Please go left.
बाएं जाइये।
Please go straight.
सीधे जाइये।
Can you help me?
क्या आप मेरी मदद कर सकते (m) / सकती (f) हैं?
I am happy.
मैं खुश हूं।
I am tired.
मैं थका हूं (m) / थकी (f) हूं।
Perhaps / maybe
शायद
Please come soon / quickly.
जल्दी आइए।
I speak a little Hindi.
मैं थोड़ी हिंदी बोलता (m) / बोलती (f) हूं।
Let’s go !
चेलये !
Why not?
क्यों नहीं ?
Is X ready?
क्या [X] तैयार है ?
You first
पहले आप
Not at all
कोई भी नहीं
In the entire country
पुरे देश में
What goes off my dad? / What do I care?
बाप का क्या जाता है ?
Near my house
मेरे घर के पास
Oh my god! (father my father!)
बाप रे बाप !
For real?!
सच में ?!
Every day
हर रोज़
or
रोज़
Speak slowly please
धीमे बोलिए
or
धीरे बोलिये
For a while
थोड़ी देर के लिए
I need to speak to _________
मैं ________ से बात करना चाहती हूँ.
Who is this?
यह कौन है?
Is ______ at home?
क्या _____ घर पर है?
Is _____ in the office?
क्या ______ दफ्तर में है?
What’s up?
क्या हाल है?
Do you have time? / Are you free?
क्या आप को पास समय हैं?
I want to know…
मैं जानना चाहती हूँ, कि…
Thank you for talking
बात करने का शुक्रिया
Thank you for giving me your time
शुक्रिया आपने मुझे अपना समय दिया
I think that…
I believe that…
मैं सोचती हूँ, कि…
In a big big country… (small things happen / shit happens)
बड़े बड़े देशों में…
I am sad
मैं दुखी हूँ
Do you remember?
आप को याद है?
I don’t remember
मुझे याद नहीं
Several benefits
कई फायदे
Last week
पिछले हफ्ते
I agree
सहमत हूँ
According to sources
सूत्रों के मुताबिक
It depends
निर्भर करता है
In 2016
दो हज़ार सोलह में
He was born in… (formal)
वे पैदा हूए ____ में
I have a cold
मुझे ज़ुकाम है.
I hope that…
मुझे उम्मीद है, कि…
I am feeling hungry
मुझे भूख लग रही है.
Turn right
दायीं तरफ मुड़िए !
Go left
बायीं जाइए !
Call that person
उस को बुलाइए
wait for me
आप मेरा इंतज़ार कीजिए
Pick this up
यह उठाइए
We have arrived
हम पहुंचे हैं