मुहावरे Flashcards

1
Q
  1. जब उसने मुझे छोड़ने की धमकी दी, तो मैंने उसकी बातों को “बंदर घुड़की” मानकर नजरअंदाज कर दिया।
    1. वह बच्चा इतनी समझदारी की बातें करता है कि लगता है जैसे उसके “पेट में दाढ़ी” हो।
    2. जैसे ही उसे नौकरी का प्रस्ताव मिला, उसकी “बाँछें खिल गईं”।
    3. उसके दोस्त हमेशा “बाल की खाल निकालने” में लगे रहते हैं, जिससे वह कभी संतुष्ट नहीं होता।
    4. इन दोनों प्रतियोगियों में कोई खास अंतर नहीं है, “जैसे साँप नाथ वैसे नाग नाथ”, दोनों ही एक जैसे हैं।
    5. ज्यों-ज्यों उसका कर्ज बढ़ता गया, त्यों-त्यों उसकी चिंता और तनाव भी बढ़ते गए। “ज्यों-ज्यों भीगे कामरी त्यों-त्यों भारी होय।”
    6. उस व्यापारी का कारोबार पूरी तरह से धोखाधड़ी पर आधारित है, “झूठहि लेना झूठहि देना, झूठहि भोजन झूठ चबैना।”
A
How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly
2
Q
  1. जब रमेश ने महंगी कार खरीदी, तो उसके दोस्त ने कहा, “टके का सब खेल है।”
    1. शादी में मामूली सजावट के लिए इतना खर्च कर दिया कि लोग कहने लगे, “टके की चटाई, नौ टका विदाई।”
    2. रमेश ने सस्ती जमीन खरीदी और कुछ सालों में उसकी कीमत कई गुना बढ़ गई, तो सभी ने कहा, “टके की मुर्गी, नौ-टके वसूल।”
    3. जब राधिका ने मीत के लिए छोटी सी रकम उधार मांगी और लौटाने में आनाकानी की, तो सबने कहा, “टके की हॉडी गई, कुत्ते की जात पहचानी गई।”
    4. जब मीत गुस्से में चिल्ला रहा था, तब मनुश्री ने शांति से बात करके समस्या हल की, जिससे सभी ने कहा, “ठंडा लोहा गरम लोहे को काट देता है।”
A
How well did you know this?
1
Not at all
2
3
4
5
Perfectly