लोकोप्तियाँ Flashcards
1
Q
कोयलों की दलाली में हाथ काले
A
बुरे काम का बुरा परिणाम होता है।
2
Q
खोदा पहाड़ निकली चुहीया
A
अधिक परिश्रम का थोड़ा फल।
3
Q
घर की मुर्गी दाल बराबर
A
सरल्ता से उपलब्ध व्यक्ति या वस्तु का खास आदर न होता
4
Q
चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात
A
थोड़े दिन की मौज
5
Q
जिसकी लाठी उसकी भैंस
A
बलवान की विजय होती है।
6
Q
डूबते को तिनके का सहारा
A
कठिनाई में थोड़ी सी सहारा भी काम आती है
7
Q
तेरे पाँव पसारिये जितनी लांबी सौर
A
अपने आय के अनुसार ही खर्च करना चाहिए।
8
Q
धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
A
जिसकी कहीं भी उपयोगिता न हो
9
Q
न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी
A
झगड़े की जड़ को नष्ट कर देना
10
Q
नौ नकद न तेरह उधार
A
हाथ में आई हुई चीज़ ही अच्छी है।
11
Q
नौ सौ चूहे खा कर बिल्ली चली हज्ज को
A
आयुर्पर्यंत पाप करके अंत समय में माला पकड़ कर बैठ जाना।