Useful Phrases Flashcards
For example
उदाहरण के लिए
Usually, generally
आमतौर पर
Specifically, particularly
ख़ासतौर पर
Happily, cheerfully
ख़ुशी-ख़ुशी
As early or as quickly as possible
जल्द से जल्द
Mostly, in the mostly
ज़्यादातर, अधिकार
Approximately, nearly
लगभग
Again
फिर से
Of course, undoubtably
बेशक़
In comparison with x
X की अपेक्षा
In fact, in reality
दरअसल (में)
Day by day
दिन ब दिन
Gradually
धीरे - धीरे
At present, for the time being
फिलहाल
Suppose, imagine
मान लीजिए
Even if
भले ही
Continuously
लगातार
In reality, really
असल में, वास्तव में
Recently, in the near past
हाल में
हाल ही में = extra emphasis
You may like or not
आप चाहें या न चाहें
It is surprising
कमाल की बात है
On purpose
जान बूझकर
In comparison with x
X की तुलना में
Instead of x
X के बजाय
So that
ताकि
Excellent, well done!
बहुत खूब
Even if
भले ही
God knows
भगवान जाने
What do you want?
आपको क्या चाहिए?
What is the price?
इसका दाम क्या है?, यह कितने का है?
It is costly.
यह महँगा है।
This is not good.
यह अच्छा नहीं है।
I like it.
मुझे यह पसंद है।
My stomach is upset.
मेरा पेट ख़राब है ।
My throat is bad.
मेरा गला ख़राब है ।
I have a fever.
मुझे बुखार है ।
(Please) repeat it once more.
एक बार फिर कहिए/दोहराइए ।
Please speak slowly.
ज़रा धीरे-धीरे बोलिए ।
What’s the word for this in Hindi?
हिन्दी में इसे क्या कहते हैं?
I am tired.
मैं थक गया/गयी हूँ ।
How long/since when have you been waiting?
आप कब से बैठे हैं? आप कब से इंतज़ार कर रहे हैं?
Excuse me, I got late.
माफ़ कीजिए मुझे देर हो गई है ।
Thanks I don’t want anything.
धन्यवाद शुक्रिया मुझे और कुछ नहीं चाहिए ।
It’s all your grace/so kind of you.
आपको मेहरबानी है/आपकी दया है ।
Pleased to meet you.
आपसे मिलकर बहुत ख़ुशी हुई ।
I don’t remember.
मुझे याद नहीं ।
What is the matter?
क्या बात है?
I was just joking/kidding.
मैं तो मज़ाक कर रहा था ।
I will try my best.
मैं पूरी कोशिश करूँगा/करूँगी ।
What to do now?
अब क्या क्या करना चाहिए?
How old are you?
आपकी उम्र क्या है? आप कितने साल के हैं?
How many brothers and sisters do you have?
आपके कितने भाई-बहन हैं?
Since when are you here?
आप कब से यहाँ है?
It’s too hot.
आज बहुत गरमी है ।
The weather is too bad.
मौसम बहुत खराब है ।
It’s raining (since morning)
सुबह से बारिश हो रही है ।
It has stopped raining.
बारिश रूक गई है ।
Please switch on the fan.
पंखा चला दो ।
A strong loo (hot, dry wind) is blowing.
बहुत लू चल रहा है ।
I am sweating
मुझे पसीना आ रहा है ।
I am feeling cold.
मुझे ठंड लग रही है ।
What is the date today?
आज क्या तारीख है?
Walk/go quickly.
जल्दी जल्दी चलो ।
Mind your own business.
अपना काम करो ।
Don’t bother/disturb me.
मुझे तंग मत करो ।
Be quiet/shut up.
चुप रहो ।
I have a lot of work to do.
मुझे बहुत काम करना है ।
There is no hurry.
कोई जल्दी नहीं है ।
I need to get a haircut.
मुझे बाल कटवाने हैं ।
It’s too spicy.
इसमें सिरच बहुत तेज़ है ।
Please have something more.
आप कुछ और लीजिए ना
No, that’s enough. I don’t need anything else.
नहीं, बस और कुछ नहीं चाहिए ।