Samas Flashcards
स्वर्गप्राप्त
स्वर्ग को प्राप्त (attain heaven)
आशातीत
आशा को लाँघकर गया हुआ (above expectations)
मरणासन्न
मरण को पहुंचा हुआ (reach death)
शरणागत
शरण को पहुंचा हुआ (refugee reached shelter)
परलोकगमन
परलोक को गमन (going to afterlife/ otherworld)
ग्रामगत
ग्राम को गत (the past of the village)
आपबीती
आप पर बीती (my own incident)
गगनचुंबी
परलोक को छूने वाला (skyscraper- touching the sky)
स्वर्गगत
स्वर्ग को गया हुआ (go to heaven)
देशगत
देश को गया हुआ (going to city)
यशाप्राप्त
यश को प्राप्त किया हुआ (attain fame)
रामाश्रित
राम को आश्रित (dependent on raam/god)
संकटापन
संकट को प्राप्त हुआ (attain distress/trouble)
मूर्तिकार
मूर्ति को बनाने वाला (sculptor)
राजद्रोही
राजा को धोखा देने वाला (against the government)
आत्मघाती
खुद को मारने वाला (suicide)
शाकाहारी
शाक को खाने (herbivor- eating herbs)
मांसाहारी
मांस को खाने वाला (carnivore- eats meat)
ग्रहगत
गृह को गाया हुआ (go to home)
सुखप्राप्त
सुख को प्राप्त हुआ (attain happiness)
तुलसीकृत
तुलसी द्वारा कृत (made from tulsi/basil)
रोगमुक्त
रोग से मुक्त (disease free)
भुखमरा
भूख से मरा हुआ (dying from hunger)
भयाकुल
भय से आकुल (filled with fear)
हस्तलिखित
हाथ से लिखा हुआ (handwritten)
रेखांकित
रेखा से अंकित (marked with a line)
कष्टसाध्य
कष्ट से साध्य (full of pain)
तुलसीरचित
तुलसी द्वारा रचित (composed of tulsi/basil)
स्वरचित
स्वयं द्वारा रचित (made by themself)
मनमाना
मन से माना (your choice)
अकालपीड़ित
अकाल से पीड़ित (inborne disease)
मनगढ़ंत
मन से गढ़ा (imagination- crafted from you)
मदमाता
मद से मस्त (overjoyed with many items)
रसभरी
रस से भरी (filled with syrup)
नेत्रहीन
नेत्रों से हीन (blind- eyes deficient)
जन्मांध
जन्म से अंधा (blind from birth)
ज्वरपीड़ित
ज्वर से पीड़ित (full with fever)
शोकसंतप्त
शोक से संतप्त (sad with the grief of death)
अनुभवजन्य
अनुभव से उत्पन्न (derived from experience/logic)
करुणाजनित
करुणा से जनित (born with compassion)
नखभिन्न
नाखूनों से भिन्न (different from others)
रोगग्रस्त
रोग से ग्रस्त (affected by disease)
सुररचित
सुर द्वारा रचित (song compossed)
वाल्मीकिरचित
वाल्मीकि द्वारा रचित (composed by Valmiki/god)
धनहीन
धन से हीन (moneyless)
युद्धभूमि
युद्ध के लिए भूमि (land for war)
देशभक्ति
देश के लिए भक्ति (patriotism- devotion for land)
हवनसामग्री
हवन के लिए सामग्री (incense burner- material for offering prayer to god)
देवबलि
देवताओं के लिए बलि (sacrifice for god)
हथघड़ी
हाथ के लिए घड़ी (watch)
प्रयोगशाला
प्रयोग के लिए शाला (laboratory- place for experiment)
रक्षापुरुष
रक्षा के लिए पुरुष (men for protection)
धनकामना
धन के लिए कामना (wish for money)
मुसाफिर
मुसाफिरों के लिए शाला (place for travellers)
यज्ञभूमि
यज्ञ के लिए भूमि (land for sacrifice)
रसोईघर
रसोई के लिए घर (kitchen- place for cooking)
क्रीड़ाक्षेत्र
क्रीड़ा के लिए क्षेत्र (area for playing)
विद्यालय
विद्या के लिए आलय (house for knowledge)
सत्याग्रह
सत्य के लिए आग्रह (insistence for truth)
राहखर्च
राह के लिए खर्च (expense for road trip)
पाठशाला
पाठ के लिए शाला (place for lesson)
देशप्रेम
देश के लिए प्रेम (love for nation)
मालगोदाम
माल के लिए गोदाम (warehouse- place for storing goods)
गुरुदक्षिणा
गुरु के लिए दक्षिणा (charity for guru)
डाकगाड़ी
डाक के लिए गाड़ी (train for mail)
भयभीत
भय से भीत (filled with fear)
देशनिकाला
देश से निकाला (exile- removed from country)
पथभ्रष्ट
पथ से भ्रष्ट (misguided- corrupt from path)
आशातीत
आशा से अतीत (beyond expectation)
धर्मभ्रष्ट
धर्म से भ्रष्ट (corrupt- unguided from religion)
जन्मांधा
जन्म से अंधा (blind from birth)
ऋणमुक्त
ऋण से मुक्त (free from death)
दूरागत
दूर से आया हुआ (coming from far)
जीवनमुक्त
जीवन से मुक्त (free from life)
बंधनमुक्त
बंधन से मुक्त (free from hostage)
पदच्युत
पद से च्युत (resign from office)
धर्मविमुख
धर्म से विमुख (lacking in religion)
वृक्षपतित
वृक्ष से गिरा हुआ (falling from tree)
देशनिर्वासन
देश से निर्वासन (banned from nation)
राजसभा
राज की सभा (royal assembly)
युद्धक्षेत्र
युद्ध का क्षेत्र (battle field)
जलधारा
जल की धारा (stream of water)
सेनापति
सेना का पति (commander- husband of army)
पराधीन
पर के अधीन (subject to)
राजकुमार
राजा का कुमार (prince)
देशवासी
देश का वासी (resident of a nation)
लखपति
लाखों (रुपयों) का पति (millionaire)
राजमाता
राजा की माता (king’s mother)
कृष्ण मंदिर
कृष्णा का मंदिर (krishna’s temple)
देवपति
देवताओं का स्वामी (lord of the gods)
आज्ञानुसार
आज्ञा के अनुसार (as ordered)
राजपुरुष
राजा का पुरुष (king’s man)
लोकसभा
लोक की सभा (assembly of the people)
जलप्रवाह
जल का प्रवाह (waterflow)
घुड़दौड़
घोड़ों की दौड़ (horce race)
घुड़सवार
घोड़े का सवार (horse ride)
सेनानायक
सेना का नायक (general- hero of the army)
प्रजापति
प्रजा का पति (husband of subjects/people)
राष्ट्रगौरव
राष्ट्र का गौरव (nation pride)
अमृतधारा
अमृत की धारा (stream of nectar)
प्रजाजन
प्रजा का जन (reproduction)
गंगाजल
गंगा का जल (ganga water)
विद्यालय
विद्या का घर (knowledge’s house)
राजदूत
राजा का दूत (king’s messenger)
उद्योगपति
उद्योग का पति (industrialist- husband of industry)
राजदंड
राजा का दंड (king’s punishment)
देवपुरुष
देव का पुरुष (man of god)
राजाज्ञा
राजा की आज्ञा (king’s order)
क्रीडाक्षेत्र
क्रीडा का क्षेत्र (area for playing)
दिनचर्या
दिन की जरिचर्या (daily routine)
पुत्रहित
पुत्र का हित (son’s interest)
गंगातट
गंगा का तट (ganga bank)
स्नेहमग्न
स्नेह में मग्न (infatuated- engrossed in love)
विद्याप्रवीण
विद्या में प्रवीण (pro in learning)
ध्यानमग्न
ध्यान में मग्न (meditator- engrossed in meditation)
ग्रामवास
ग्राम में वास (village habitat- live in village)
डिब्बाबंद
डिब्बे में बंद (closed in box)
देशाटन
देश में अटन (travel to nation)
पुरुषोत्तम
पुरुषों में उत्तम (best in men)
सिरदर्द
सिर में दर्द (headache)
युद्धवीर
युद्ध में वीर (warrior- hero in war)
शरणागत
शरण में आगत (refugee- comes in shelter)
कलानिपुण
कला में निपुण (skillful)
दानवीर
दान में वीर (charity- hero in kindness)
व्यवहारनिपुण
व्यवहार में निपुण (tactful)
कार्यकुशल
कार्य में कुशल (efficient in work)
आपबीती
आप पर बीती हुई (passed on you)
कुलश्रेष्ठ
कुल में श्रेष (the best among everyone)
घुड़सवार
घोड़ों पर सवार (ride on horse)
रणकुशल
रण में कुशल (battle skill- skilled in war)
वनवास
वन में वास (living in the forest)
कवि शिरोमणि
कवियों में शिरोमणि
व्यवहार कुशल
व्यवहार में कुशल (skilled in dealing)
गृहप्रवेश
गृह में प्रवेश (entry in home)
विचारमग्न
विचार में मग्न (engrossed in thought)
आनंदमग्न
आनंद में मग्न (engrossed in pleasure)
जलमग्न
जल में मग्न (immersed in water)