Samas Flashcards
स्वर्गप्राप्त
स्वर्ग को प्राप्त (attain heaven)
आशातीत
आशा को लाँघकर गया हुआ (above expectations)
मरणासन्न
मरण को पहुंचा हुआ (reach death)
शरणागत
शरण को पहुंचा हुआ (refugee reached shelter)
परलोकगमन
परलोक को गमन (going to afterlife/ otherworld)
ग्रामगत
ग्राम को गत (the past of the village)
आपबीती
आप पर बीती (my own incident)
गगनचुंबी
परलोक को छूने वाला (skyscraper- touching the sky)
स्वर्गगत
स्वर्ग को गया हुआ (go to heaven)
देशगत
देश को गया हुआ (going to city)
यशाप्राप्त
यश को प्राप्त किया हुआ (attain fame)
रामाश्रित
राम को आश्रित (dependent on raam/god)
संकटापन
संकट को प्राप्त हुआ (attain distress/trouble)
मूर्तिकार
मूर्ति को बनाने वाला (sculptor)
राजद्रोही
राजा को धोखा देने वाला (against the government)
आत्मघाती
खुद को मारने वाला (suicide)
शाकाहारी
शाक को खाने (herbivor- eating herbs)
मांसाहारी
मांस को खाने वाला (carnivore- eats meat)
ग्रहगत
गृह को गाया हुआ (go to home)
सुखप्राप्त
सुख को प्राप्त हुआ (attain happiness)
तुलसीकृत
तुलसी द्वारा कृत (made from tulsi/basil)
रोगमुक्त
रोग से मुक्त (disease free)
भुखमरा
भूख से मरा हुआ (dying from hunger)
भयाकुल
भय से आकुल (filled with fear)
हस्तलिखित
हाथ से लिखा हुआ (handwritten)
रेखांकित
रेखा से अंकित (marked with a line)
कष्टसाध्य
कष्ट से साध्य (full of pain)
तुलसीरचित
तुलसी द्वारा रचित (composed of tulsi/basil)
स्वरचित
स्वयं द्वारा रचित (made by themself)
मनमाना
मन से माना (your choice)
अकालपीड़ित
अकाल से पीड़ित (inborne disease)
मनगढ़ंत
मन से गढ़ा (imagination- crafted from you)
मदमाता
मद से मस्त (overjoyed with many items)
रसभरी
रस से भरी (filled with syrup)
नेत्रहीन
नेत्रों से हीन (blind- eyes deficient)
जन्मांध
जन्म से अंधा (blind from birth)
ज्वरपीड़ित
ज्वर से पीड़ित (full with fever)
शोकसंतप्त
शोक से संतप्त (sad with the grief of death)
अनुभवजन्य
अनुभव से उत्पन्न (derived from experience/logic)
करुणाजनित
करुणा से जनित (born with compassion)
नखभिन्न
नाखूनों से भिन्न (different from others)
रोगग्रस्त
रोग से ग्रस्त (affected by disease)
सुररचित
सुर द्वारा रचित (song compossed)
वाल्मीकिरचित
वाल्मीकि द्वारा रचित (composed by Valmiki/god)
धनहीन
धन से हीन (moneyless)
युद्धभूमि
युद्ध के लिए भूमि (land for war)
देशभक्ति
देश के लिए भक्ति (patriotism- devotion for land)
हवनसामग्री
हवन के लिए सामग्री (incense burner- material for offering prayer to god)
देवबलि
देवताओं के लिए बलि (sacrifice for god)
हथघड़ी
हाथ के लिए घड़ी (watch)
प्रयोगशाला
प्रयोग के लिए शाला (laboratory- place for experiment)
रक्षापुरुष
रक्षा के लिए पुरुष (men for protection)
धनकामना
धन के लिए कामना (wish for money)
मुसाफिर
मुसाफिरों के लिए शाला (place for travellers)