quiz1 Flashcards
कुमाऊँ कमिश्नरी के अधीन पहली बार गढ़वाल को पृथक जनपद कब बनाया गया था?
1827 में
उत्तराखण्ड में नमक सुधार समिति की स्थापना किस वर्ष हुई?
1919 (नैनीताल)
1919 (नैनीताल)
27 अपैल, 1897 को
उत्तराखण्ड आन्दोलन में पौड़ी क्रान्ति किस वर्ष घटित हुई?
8 अगस्त, 1994
गढ़वाली फिल्म “घर जवें” किस वर्ष में पदर्शित हुई थी?
1985
जोशीमठ औली रोप वे शुरू किया गया था?
अक्टूबर 1993 में
टिहरी परियोजना में सहयोग हेतु रूस से समझौता कब किया गया?
टिहरी परियोजना में सहयोग हेतु रूस से समझौता कब किया गया?
उत्तराखण्ड राज्य संघर्ष में मुज्जफरनगर कांड कब घटित हुआ?
- 2 अक्टूबर, 1994
उत्तराखण्ड में आगामी लोक सभा चुनाव २०१४ के लिये वोटिंग किस दिन है?
7 मई
काशीपुर नगर की स्थापना कब हुई थी?
1639 में
आदि गुरू शंकराचार्य ने निर्वाण कहाँ प्राप्त किया था?
बदरीनाथ में
बाईस भाई बफौल’ वीरगाथा का सम्बन्ध है -
कुमाऊँ से
टिहरी में ऐतिहासिक घण्टाघर किस राजा द्वारा बनाया गया था?
नरेन्द्र शाह
कर्जन टेल’ नाम से पैदल मार्ग निम्न में से किस स्थानों से गुजरता है?
कौसानी-ग्वालदम-तपोवन
इण्डियन मिलिटरी अकादमी (I.M.A.) कहाँ स्थित है?
- देहरादून
सहस्त्रधारा जलप्रपात कहाँ स्थित है?
देहरादून
नेशनल इन्डियन मिलिटरी कॉलेज कहाँ स्थित है?
देहरादून
चाइना पीक” कहाँ स्थित है?
नैनीताल
उत्तराखंड में कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
पंतनगर (नैनीताल)
कर्वाश्रम कहाँ स्थित है?
गढ़वाल
फॉरेस्ट स्कूल ऑफ देहरादून’ में किस प्रकार की शिक्षा दी जाती है?
रेंजर
सात-ताल झील कहाँ स्थित है?
नैनीताल
आदिशंकराचार्य ने हिन्दू धर्म की पुनर्स्थापना का आरंभ किस तीर्थ स्थान से की थी?
बद्रीनाथ
भारत का सर्वे डिपार्टमेंट उत्तराखंड के किस स्थान में स्थित है?
देहरादून
“काम्प्टी फाल” किस पर्वतीय प्रदेश में स्थित है?
मसूरी
कार्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है?
- नैनीताल
मैती आन्दोलन किससे सम्बंधित है?
पर्यावरण संरक्षण
भारत के स्वतंत्र होने के समय गढ़वाल का राजा कोन था?
मानवेंद्रशाह
भारतीय इतिहास में अलकनंदा का दूसरा नाम क्या है?
हिरण्यवती
उत्तराखण्ड का सर्वाधिक उच्च पर्वत शिखर “नंदा देवी” किस जनपद में है?
चमोली