NIV Phrases Flashcards
Why do you want to go to America?
आप अमरीका क्यों जाना चाहते हैं?
Who do you know in the United States?
आप अमरीका में किसे जानते हैं?
Why did you choose to go to X city?
आप ने (city) जाने का क्यों सोचा?
For how long will you stay?
आप कितना समय वहाँ रहेंगे?
What is your job?
आप क्या काम करते हैं?
What type of work?
किस तरह का काम?
How many people work for you?
आप के लिए कितने लोग काम करते हैं?
What is your monthly turnover?
आप एक महीने में कितना कारोबार कर लेते हैं?
What is your annual income?
आप एक साल में कितना कमा लेते हैं?
What is your monthly income?
आप की मासिक आमदनी कितनी है?
Who do you sell your products to?
आप अपने products किसे बेचते हैं?
Who are your customers?
आप के ग्राहक कौन हैं?
What does your son in the US do?
आप का बेटा अमरीका में क्या काम करता है?
How many children do you have?
आप के कितने बच्चे हैं?
Have you ever traveled outside of India?
क्या आप कभी भारत से बाहर गये हैं?
How did you hear about this convention?
आप को इस convention के बारे में कैसे पता चला?
How much is this trip going to cost you?
इस यात्रा का आपको कितना ख़र्चा आएगा?
That is very expensive. How will you pay for it?
यह बहुत महँगा है। आप ये ख़र्चा कैसे उठाएँगे?
Who will watch your business when you are gone?
जब आप अमरीका में होंगे तो आल के business की देखभाल कौन करेगा?
Who lives with you in India?
आप के साथ इंडिया में कौन कौन रहते हैं?
What type of farm do you have?
आप की किस तरह की खेतीबाड़ी है?
Who will take care of your farm while you are gone?
जब आल अमरीका में होंगे तो आप की खेतीबाड़ी की देखभाल कौन करेगा?
Regretfully, based on US laws you don’t qualify for a visa at this time. This paper provides information on our laws and should be able to answer many of your questions.
अफ़सोस की बात है, अमरीकी क़ानून के मुताबिक़ आप को अभी वीज़ा नहीं मिल सकते हैं। थे काग़ज़ आप को अमरीकी क़ानून के बारे में काफ़ी जानकारी दे सकती है और आप को अपने सवालों के जवाब मिल जाएँगे ।
Your social and economic ties to India do not appear as strong as our immigration laws require.
आप के सामाजिक और आर्थिक संबंध भारत से इतने मज़बूत नहीं लगते जितने की अमरीकी क़ानून के मुताबिक़ होने चाहिए ।
Your visa has been approved. It will be ready in 3-5 days.
आपका वीज़ा मंज़ूर हो गया है । तीन पाँच दिन में तयार होगा ।
Your case will require some additional administrative processing. When that is complete we will contact you to mail or drop off your passport to us.
आप का case में गेम कुछ और सरकारी काम करना है । जब ये काम पूरा हो जाएगा हम आप से सम्पर्क करेंगे और आप अपने पासपोर्ट हमारे दफ़्तर में भिजवा सकेंगे ।
What will you do there?
आप वहाँ क्या करेंगे ?
Why are you going there / what will you get out of it?
आप वहाँ क्यों जाना चाहते हैं? आप को इस से क्या फ़ायदा होगा?
How did your son / daughter go to the US? What is their status in the US?
आप का बेटा (की बेटी) कैसे अमेरिका हुए थे? उनकी क़ानून वहाँ पर क्या स्थिति है? उनके पास green card है या वो अमेरिकी नागरिक है?
I don’t need any documents right now. I’ll let you know if I need any.
मुझे अभी कोई काग़ज़ नहीं देखना है। जब देखना होगा तो मैं आपको बरस दूँगा ।
What has changed in your life since your last application?
जब आप ने पिछली बार apply किया था तब से आज तक आपकी ज़िंदगी में क्या बदलाव आय है?