Muhavre Pt१ Flashcards
अपना उल्लू सीधा करना
स्वार्थ सिद्ध करना
अपनी खिचड़ी अलग पकाना
सबसे अलग रहना
अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना
अपनी प्रशंसा स्वयं करना
अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारना
स्वयं को हानि पहुंचाना
अपने पैरों पर खड़े होना
आत्मनिर्भर होना
अक्ल पर पत्थर पड़ना
बुद्धि भ्रष्ट होना
अखिल के पीछे लट्ठ लेकर फिर ना
मूर्खता प्रदर्शित करना
अंगूठा दिखाना
कोई वस्तु देना या काम करने से इनकार करना
अंधे की लकड़ी होना
एकमात्र सहारा
अच्छे दिन आना
भाग्य खोलना
अंग अंग फूले न समाना
बहुत खुशी होना
अंगारों पर पैर रखना
साहस पूर्ण खतरे में उतरना
आंख का तारा होना
बहुत प्यारा होना
आंखें बिछाना
अत्यंत प्रेम पूर्वक स्वागत करना
आंखें खुलना
वास्तविकता का बोध होना
आंखों से गिरना
आदर कम होना
आंखों में धूल झोंकना
धोखा देना
आंख दिखाना
क्रोध करना या डराना
आटे दाल का भाव मालूम होना
बड़ी कठिनाई में पड़ना
आग बबूला होना
बहुत गुस्सा होना
आग से खेलना
जानबूझ कर मुसीबत मोल लेना
आग में घी डालना
क्रोध भड़काना
आंच ना आने देना
हानि या कष्ट न होने देना
आड़े हाथो लेना
खरी खरी सुनाना
आनाकानी करना
टालमटोल करना
आंचल पसारना
याचना करना
आस्तीन का सांप होना
कपटी मित्र
आकाश के तारे तोड़ना
असंभव कार्य करना
आसमान से बाते करना
बहुत ऊंचा होना
आकाश सिर पर उठाना
बहुत शोर करना
आकाश पाताल एक करना
कठिन प्रयत्न करना
आंख का कांटा होना
बुरा लगना
आंसू पीकर रह जाना
भीतर ही भीतर दुखी होना
आठ आठ आंसू गिराना
पश्चाताप करना
इधर उधर की हांकना
बेमतलब की बाते करना
इतिश्री होना
समाप्त होना
इस हाथ लेना उस हाथ देना
हिसाब किताब साफ करना
ईद का चांद होना
बहुत दिनों बाद दिखाई देना
ईंट से ईंट बजाना
नष्ट कर देना
ईंट का जवाब पत्थर से देना
कड़ाई से पेश आना
आंसू पोछना
सांत्वना देना
आंखें तरेरना
क्रोध से देखना
आकाश टूट पड़ना
अचानक विपत्ति आना
आग लगने पर कुआं खोदना
ऐन मौके पर उपाय करना
उंगली उठाना
निंदा करना या लांछन लगाना
उन्नीस बीस का फर्क होना
मामूली फर्क होना
उल्टी गंगा बहाना
प्रचलन के विपरीत कार्य करना
उड़ती चिड़िया पहचानना
बहुत अनुभवी होना
उल्लू बनाना
मूर्ख बनाना
उंगली पर नचाना
वश में करना