Lokoptiyan Flashcards
1
Q
नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज्ज
A
आयुपर्यन्त पाप करके, अन्त समय माल पकड़ कर बैठ जाना
2
Q
नाच न जाने आँगन टेढा
A
काम न जाना और समान में कमी निकालना
3
Q
बकरे की माँ कब तक खैर मनाएगी
A
जिसका नाश होना है वौ बच नहीं सकता
4
Q
बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद
A
जानकार ही चीज़ की कंद्र जानता है
5
Q
बारह बरस दिल्ली में रहे भाड़ ही झोंका
A
अच्छी जगह रह कर भी कुछ नहीं सीखा।
6
Q
भैँस के आगे बीन बजाए, भैंस खड़ी पगुराए
A
मुर्ख को अच्छी बात बताना व्यर्थ है।
7
Q
हाथ कंगन को आरसी क्या
A
प्रत्यक्ष को प्रमाण की ज़रूरत नहीं होती।`
8
Q
अंधा बाँटे रेवड़ी फिर-फिर अपनें को दे
A
पक्षपातपूर्ण व्यवहार करना
9
Q
अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा
A
जहाँ बुरा प्रबन्ध होता है वहाँ भले बुरे सब बराबर समझे जाते हैं।