Jain Flashcards
समुद्री मार्ग से भारत पहुँचने वाला पहला यूरोपीय कौन था?
वास्को-डी-गामा (1498 ई.)
भारत में पहला पुर्तगाली वायसराय कौन था?
फ्रांसिस्को-डी-अल्मेडा (1505 ई.)
डचों ने भारत में अपनी पहली व्यापारिक कोठी कहाँ स्थापित की?
मसूलीपट्टम (1605 ई.)
इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई?
31 दिसंबर, 1600 ई.
मुगल दरबार में जाने वाला पहला अंग्रेज़ कौन था?
कैप्टन विलियम हॉकिन्स (1609 ई.)
भारत पहुँचने वाला पहला अंग्रेजी जहाज कौन सा था?
रेड ड्रैगन
बॉम्बे को व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित करने का श्रेय किसे जाता है?
गेराल्ड औंगियर (1687 ई.)
प्लासी का युद्ध कब हुआ और इसका परिणाम क्या था?
23 जून, 1757 ई., इसमें बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को अंग्रेजों ने पराजित किया।
बक्सर का युद्ध कब और किनके बीच हुआ?
1764 ई., अंग्रेज़ों और मीर कासिम, अवध के नवाब शुजाउद्दौला तथा मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय के बीच।
मैसूर का ‘शेर’ किसे कहा जाता था?
टीपू सुल्तान
टीपू सुल्तान की मृत्यु कब और कहाँ हुई?
1799 ई., श्रीरंगपट्टनम (चौथा आंग्ल-मैसूर युद्ध)
टीपू सुल्तान के ध्वज पर कौन सा चिन्ह था?
शेर