Hindi to English Flashcards
मैं गुजराती हूँ ।
I am Gujarati.
वह जर्मन है ।
He/she is German.
हम पंजाबी हैं ।
We are Punjabi.
तुम अँग्रज़ हो ?
You’re English?
आप हिन्दुस्तानी हें ।
You are Indian.
वे भारतीय हैं ।
They are Indian (or he/she is Indian).
तुम ठीक हो ।
You’re OK.
क्या तुम ठीक हो ?
Are you OK?
बङा लङका
big boy
बङे लङके
big boys
बङी लङकी
big girl
बङी लङकियाँ
big girls
छोटा मकान
small house
छोटे मकान
small houses
छोटी मेज़
small table
छौटी मेज़ें
small tables
ख़ाली कमरा
vacant room
ख़ाली कमरे
vacant rooms
लाल कुरसी
red chair
लाल कुरसियाँ
red chairs
सुन्दर मकान
beautiful house/houses
साफ़ मेज़
clean table
साफ़ मेज़ें
clean tables
क्या यह मूर्ति है ?
Is this a statue?
यह मूर्ति नहीं हे । पत्थर है ।
It’s not a statue. It’s a stone.
यह कमरा बङा है ।
This room is big.
यह बङा कमरा है ।
This is a big room.
यह क्या है ?
What is this?
तुम कौन हो ?
Who are you?
मौसम कैसा है ?
What’s the weather like?
कितने विद्यार्थी हैं ?
How many students are there?
ऋषि और संगीता लंबे हैं ।
Rishi and Sangeeta are tall.
राज और कमला दुबले नहीं हैं ।
Raj and Kamala are not thin.
ये चप्पलें और जूते गंदे हैं ।
These sandals and shoes are dirty.
वे काग़ज़ और चिट्ठियाँ पुरानी हैं ।
Those papers and letters are old.
ऋषि भी होशियार है ।
Rishi is too clever.
ऋषि होशियार भी है ।
Rishi is clever as well.
हम लोग बहुत ख़ुश हैं ।
We are very happy.
तुम लोग कैसे हो ?
How are y’all?
वे लोग पागल हैं ।
They (those people) are crazy.
तुम अच्छे बेटे हो ।
You are a good son/good sons. (polite)
तुम अच्छी बेटी हो ।
You are a good daughter. (polite)
तुम अच्छी बेटियाँ हो ।
You are good daughters.