Deck 2 Body Parts Flashcards
2 आँख aaNkh
मेरी आँँखें काली हैं ।
Eyes my eyes are black.
1 बाल Baal
मेरे बाल लम्बे हैं ।
Hair
My hair is long.
3 कान kaan
मेरे दो कान हैं ।
Ear
I have two ears.
- नाक naak
मैं नाक से साँस लेती हूँ ।
Nose
I breathe from my nose.
5 सिर sir
मेरे सिर पर बाल हैं ।
Head
I have hair on my head.
6 दाँत daaNt
मेरे दाँत सफेद हैं ।
Teeth
My teeth are white.
- पैर pair
मैं पैरों से चलती हूँ ।
Feet
I walk with my feet.
8 पेट peT
मेरे पेट में खाना है ।
Stomach
There is food in my stomach.
- उँगली uNglee
मेरी दस उँगलियाँ हैं ।
Finger
I have ten fingers.
10 अँगूठा aNgooThaa
अपना अँगूठा दिखाओ ।
Thumb
Show your thumb.
11 नाखून naakhoon
मेरे नाखून छोटे हैं।
Nail/ nails
My nails are long.
12 टाँग TaaNg
मेरी टाँगें लम्बी हैं ।
Leg
My legs are long.
13 पीठ peeTh
मेरी पीठ में दर्द है ।
Back
I have pain in my back.
13 मुँह muNh
मेरे मुँह में खाना है ।
Mouth
There is food in my mouth
14 गाल gaal
मेरे गाल नरम हैं ।
Cheek
My cheeks are soft.
16 घुटना
मेरी दादी के घुटनों में दर्द है ।
Knee
There is pain in my grandma’s knees.
17बाँह baaNh
मेरी बाँहें मज़बूत हैं ।
Arm
My arms are strong.
18 हाथ haath
मेरे हाथ में गेंद है ।
hand
I have ball in my hand.
19 माथा maathaa
मम्मी के माथे पर बिंदी है ।
Forehead
Mom has bindi on her forehead.
20 होंठ hoNTh
मम्मी के होंठों पर लिपस्टिक है ।
Lips
Mom has lipstick on her lips.