anek shabd ke eke shabd Flashcards
जिसका कोई आकार हो
साकार
जिसमें दया न हो
निर्दय
जिसका कोई आकार न हो
निराकार
जिसमें कम बल हो
दुर्बल
जिसमें बहुत बल हो
बलशाली
जो अपने देश का हो
स्वदेशी
जो विदेश से संबंधित हो
विदेशी
जो खेती करता हो
किसान
जो प्रतिदिन होता हो
दैनिक
जो पंद्रह दिन (पक्ष) में एक बार हो
पाक्षिक
जो एक माह में एक बार हो
मासिक
मांस खाने वाला
मांसाहारी
जिसके आने की कोई तिथि न हो
अतिथि
जो कम बोलता हो
मितभाषी
जिसे ईश्वर में विश्वास हो
आस्तिक
जिसे ईश्वर में विश्वास न हो
नास्तिक
जो बहुत बोलता हो
वाचाल
नीचे लिखा हुआ
निम्नलिखित
ऊपर कहा गया
उपर्युक्त
सप्ताह में एक बार होने वाला
साप्ताहिक
जिसका कोई परिचय न हो
अपरिचित
जिसमें स्वार्थ की भावना हो
स्वार्थी
वर्ष में एक बार होने वाला
वार्षिक
जो कभी बूढ़ा न हो
अजर
जो कभी न मरे
अमर
स्थल पर विचरण करने वाला
स्थलचर
जल में विचरण करने वाला
जलचर
जल-थल दोनों में विचरण करने वाला
उभयचर
रात में विचरण करने वाला
निशाचर
नभ में विचरण करने वाला
नभचर
जिसका कोई अंत न हो
अनंत
वंदना करने योग्य
वंदनीय
जो देखने योग्य हो
दर्शनीय
आदर करने योग्य
आदरणीय
दूसरों का भला करने वाला
परोपकारी
जो कठोर बोलता हो
कटुभाषी
मधुर बोलने वाला
मधुभाषी
जिसमें रस न हो
नीरस
जिसमें रस हो
सरस
लोगों में प्रिय
लोकप्रिय
सुनने वाला
श्रोता
जिसके माता-पिता न हो
अनाथ
जो प्रशंसा के योग्य हो
प्रशंसनीय
जिसे प्रवाह न हो
लापरवाह
बोलने वाला
वक्ता
नृत्य करने वाला
नर्तक
जो मिट्टी के बर्तन बनाता है
कुम्हार
जो सोने के गहने बनाता है
सुनार
जो लोहे के औजार बनाता है
लुहार
फल बेचने का काम करने वाला
फलवाला
शिक्षा ग्रहण करने वाला
शिक्षार्थी
दूध बेचने वाला
दूधवाला
समाचार देने वाला
संवाददाता
कपड़े सिलने वाला
दर्जी