मुहावरे Flashcards
Front (Idiom)
Back (Meaning)
अपना उल्लू सीधा करना
अपना स्वार्थसिद्ध करना
दिन दूना रात चौगुना बढ़ना
दिन-प्रतिदिन अधिक उन्नति करना
अक्ल पर पत्थर पड़ना
बुद्धि काम न करना
आँखों में धूल झोंकना
धोखा देना
आँखें बिछाना
अति उत्साह से स्वागत करना
कान में कौड़ी डालना
गुलाम बनाना
कंगाली में आटा गीला होना
विपत्ति में और अधिक विपत्ति आना
कुएँ में बाँस डालना
जगह-जगह खोज करना
गुड़ गोबर करना
बने काम को बिगाड़ देना
गड़े मुर्दे उखाड़ना
पुरानी कटु बातों को याद करना
कटे पर नमक छिड़कना
दुखी को और दुखी बनाना
एक और एक ग्यारह
एकता में शक्ति होना
घर फूँक तमाशा देखना
अपनी ही हानि करके प्रसन्न होना
घाट-घाट का पानी पिया होना
हर प्रकार के अनुभव से परिपूर्ण होना
चाँदी काटना
बहुत लाभ कमाना
जहर का घूँट पीना
अपमान को चुपचाप सह लेना
जी-जान से काम करना
पूरी क्षमता के साथ काम करना
तिल का ताड़ बनाना
छोटी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना
पत्थर की लकीर होना
पक्की बात
पेट में दाढ़ी होना
छोटी आयु में बुद्धिमान होना
फूँक-फूँककर पाँव रखना
अति सावधानी बरतना
मुट्ठी गर्म करना
रिश्वत देना
रंग में भंग होना
प्रसन्नता के वातावरण में विघ्न पड़ना
शक्ल पर बारह बजना
बड़ा उदास रहना
सितारा चमकना
भाग्योदय होना
आठ-आठ आँसू रोना
बहुत अधिक रोना