The Political Integration of Rajasthan Flashcards
नीमराणा चीफशिप मत्स्य संघ में कब मिलाया गया?
18 मार्च 1948 में
राजस्थान के एकीकरण में कितना समय लगा?
8 वर्ष 7 माह 15 दिन
संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन किसने किया था ?
जवाहर लाल नेहरू ने (18 अप्रैल 1948 को)
राजस्थान के एकीकरण के समय मत्स्य संघ की आय कितनी थी?
184 लाख
वृहद् राजस्थान का उद्घाटन किसने किया?
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने
मत्स्य संघ का गठन कब किया गया
18 मार्च 1948 को
कुशलगढ़ ठिकाना राजस्थान में कब शामिल किया गया?
25 मार्च 1948 को
मत्स्य संघ का उद्घाटन कहां किया गया
भरतपुर के किले में
मत्स्य संघ का उद्घाटन किसने किया
एन वी गाडगिल ने
राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया
अजमेर—मेरवाड़ा एवं आबू देलवाड़ा
राजस्थान में सिरोही रियासत का विलय किस मुख्यमंत्री के काल में हुआ?
हीरालाल शास्त्री
संयुक्त राजस्थान में मेवाड़ के विलय के पश्चात नई राजधानी थी
उदयपुर
वृहत राजस्थान की राजधानी थी
जयपुर
लावा ठिकाने का विलय किस रियासत में किया गया
जयपुर में
राजस्थान निर्माण के प्रथम चरण में मत्स्य संघ नाम रखने का सुझाव किसने दिया?
के एम मुंशी जी ने